मैदान पर उतरते ही युवराज के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकार्ड

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Jun, 2017 03:46 PM

yuvraj singh

भारत के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में गुरूवार को यहां बंगलादेश के खिलाफ उतर...

बर्मिघम: भारत के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में गुरूवार को यहां बंगलादेश के खिलाफ उतरने के साथ ही करियर में 300 वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली। वर्ष 2000 में चैंपियंस ट्राफी में ही अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले युवराज ने अपना 300 वां मैच चैंपियंस ट्राफी में ही खेला। युवराज यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 19वें और भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं।  

17 वर्षाें के अपने शानदार करियर में युवराज ने इससे पहले तक 299 मैचों में 8622 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 111 विकेट लिए हैं और 93 कैच लपके हैं। वनडे में युवराज से आगे शान पोलक (303), अरविंद डी सिल्वा (308), सौरभ गांगुली (311), चामिंडा वास (322), स्टीव वॉ (325), जैक्स कैलिस ( 328), तिलकरत्ने दिलशान (330), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), राहुल द्रविड़ (344), मुथैया मुरलीधरन (350), वसीम अकरम (356), रिकी पोंटिंग (375), इंजमाम उल हक (378), शाहिद आफरीदी (398), कुमार संगकारा (404), सनत जयसूर्या (445), माहेला जयवर्धने (448) और सचिन तेंदुलकर (463) हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!