Gionee ने लांच किया 100 MP कैमरा क्वालिटी और बेस्ट बैटरी वाला स्मार्टफोन

Edited By ,Updated: 10 Jun, 2015 09:29 PM

article

जियोनी ने बीजिंग में ग्लोबल प्रोडक्ट लांच इवेंट में दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं। इनमें से एक है जियोनी का Elife E8 जो हाल ही में बहुत चर्चाओं में रहा और दूसरा है Marathon M5। जहां Elife E8 में ...

जियोनी ने बीजिंग में ग्लोबल प्रोडक्ट लांच इवेंट में दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं। इनमें से एक है जियोनी का Elife E8 जो हाल ही में बहुत चर्चाओं में रहा और दूसरा है Marathon M5। जहां Elife E8 में फ्लैगशिप फीचर और बेहतरीन फोटोग्राफी दी गई है, वहीं Marathon M5 बेहतरीन बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन होगा।

Elife E8 लगभग 6 इंच का स्मार्टफोन है जिसमें QHD डिस्प्ले दी गई है। Elife E8 में दी गई डिस्प्ले 490ppi और एमोलेड पेनल के साथ आती है। फोन के अंदर आॅक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियटेक Helio X10 चिपसेट दिया गया है जिसकी क्लॉकेड स्पीड 2GHz है। फोन में PowerVR 6200 GPU, 3GB रैम, 64GB की स्टोरेज दी गई है।

फोन से फोटोग्राफी करने वालों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Elife E8 में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। जैसे नोकिया Lumia 1020 और नोकिया PureView 808 मेगापिक्सेल के मामले में बेस्ट था वेसे ही Elife E8 के 24 मेगापिक्सेल कैमरा से खींची गई फोटो 120 मेगापिक्सल रेसोलुशन की क्वालिटी देती है। फोटोज खींच सकता है।

Marathon M5 में 5.5 इंच की 720p एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, हालांकि इसकी डिस्प्ले बढ़िया नहीं है परंतु यह बेहतर बैटरी बैकअप के मामले में अच्छा है। फोन में 2GB रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Marathon M5 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Marathon M5 में दो बैटरियां दी गई है जो 3,010mAh के साथ आती है। ऐसे में इस स्मार्टफोन में 6,020mAh की बैटरी उपलब्ध है। दोनों बैटरियों के एक साथ चार्ज किया जा सकता है और इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

भारतीय रुपए के हिसाब से जियोनी Marathon M5 की कीमत करीब 23,500 रुपए और Elife E8 की कीमत 41,000 रुपए है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!