महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम की 90 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Edited By ,Updated: 12 Aug, 2016 01:32 AM

former maharashtra deputy cm 90 million of properties attached

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल और उनके परिवार के खिलाफ धन शोधन के मामले मंे ताजा...

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल और उनके परिवार के खिलाफ धन शोधन के मामले में ताजा कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 90 करोड़ रुपए की करीब दो दर्जन संपत्तियां कुर्क कीं। अधिकारियों ने कहा कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत संपत्तियों की ताजा कुर्की के साथ इस मामले में अब तक कुर्क की गई संपत्तियांे की कुल कीमत 433 करोड़ रुपए से अधिक है।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई, नासिक और अहमदाबाद में फ्लैट, दुकानें, कृषि एवं गैरकृषि भूमि, औद्योगिक भूखंड जैसी कुल 22 अचल संपत्तियों को पीएमएलए के तहत अस्थाई रूप से कुर्क किया गया है। बाजार में इसका अनुमानित मूल्य 90 करोड़ रुपए है। भुजबल और उसके भतीजे समीर फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद हैं। ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। भुजबल के बेटे और राकांपा विधायक पंकज को हाल ही में इसी मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था।

ईडी के अनुसार, भुजबल परिवार ने छगन भुजबल के राज्य का लोक निर्माण मंत्री रहते उन्हें मिली रिश्वत की राशि अन्यत्र उपयोग करने के लिए कई अन्य लोगों के साथ कथित रूप से साजिश रची थी। इस साल 30 मार्च को एजेंसी ने आरोपपत्र दायर करके भुजबल, पंकज, समीर और डीबी रियलिटी, बलवा समूह, नीलकमल रियलेटर्स एंड बिल्डर्स, नीलकमल सेंट्रल अपार्टमेंट एलएलपी और ककाड़े इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी फर्मों को आरोपी बनाया था। ये आरोप दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के निर्माण और मुंबई में कलीना में भूमि हड़पने के मामले से जुड़े हैं। एजेंसी द्वारा इस मामले में कुर्की से जुड़ा यह पांचवां आदेश है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!