पीएम मोदी के कायल हुए शशि थरूर, लोकसभा में की तारीफ

Edited By ,Updated: 01 Dec, 2015 05:36 PM

shashi tharoor were convinced prime minister

कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने आज संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने आज संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पटना में उनकी एक रैली में बम फटने पर उन्होंने बड़ी सूझ-बूझ का परिचय दिया और भगदड़ मचने जैसी बड़ी घटना होने से बचा लिया गया। लोकसभा में असहिष्णुता पर हो रही विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री के बारे मेंे कुछ कहना चाहते हैं। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों प्रतिवाद किया जिस पर थरूर ने कहा कि वह उनकी आलोचना में नहीं बल्कि प्रशंसा में कुछ कहने जा रहे हैं।  
 
थरूर ने कहा, पटना की उस चुनावी रैली में कुछ बम फटे। लेकिन नरेन्द्र मोदी ने यह आरोप नहीं लगाया कि उनकी रैली को खराब करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने रैली एेसे चलने दी जिससे लोगों को लगा कि कुछ हुआ ही नहीं। इसके कारण वहां भगदड़ नहीं मची और एक बड़ी आपदा होने से बच गई। सदन मेंे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि मोदी ने रैली में यह कहा कि हिन्दू फैसला करें कि उन्हें मुसलमानों से लडऩा है या गरीबी से। मुसलमानों से भी उन्होंने यह सवाल किया।  
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने तब उस घटना को प्रयोग लोगों को बांटने के लिए इस्तेमाल करने को प्रलोभन को हावी नहीं होने दिया थरूर ने हालांकि साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सबको साथ लेकर चलने की बात भूल गए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के लोग और मंत्री ध्रुवीकरण करने वाले बयान दे रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!