‘योग दिवस के आलोचकों को भुगतने होंगे दुष्परिणाम’

Edited By ,Updated: 27 Jun, 2016 11:46 PM

yoga day critics will face consequences

योग दिवस और उसके प्रचार की आलोचना करने वाले ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ लोगों को आड़े हाथ लेते हुए आरएसएस ...

नई दिल्ली : योग दिवस और उसके प्रचार की आलोचना करने वाले ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ लोगों को आड़े हाथ लेते हुए आरएसएस समर्थक एक पत्रिका ने आज कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रसित विरोध करने वाले लोगों को इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे जिनमें उनका राजनीतिक खात्मा होना शामिल है। आर्गेनाइजर के संपादकीय में कहा गया, ‘‘दुर्भाग्यवश राजनीतिक रूप से उलटे लटके लोग नहीं समझ पाएंगे कि शीर्षासन अस्वाभाविक जीवनशैली से पार पाने का एक अप्राकृतिक तरीका है। 
 
उसे निश्चित समय से अधिक करने और वह भी अवैज्ञानिक तरीके से करने से कई दुष्परिणाम हो सकते हैं।’’  इसमें कहा गया, ‘‘हठयोग के धर्मनिरपेक्ष एवं साम्यवादी अभ्यासकर्ता इस बात को समझने को तैयार नहीं है कि यह न तो भाजपा के बारे में है और न मोदी के बारे में। यह पूरी तरह से भारत के बारे में है तथा एक सांस्कृतिक विरासत है जो स्वाभाविक रूप से हिन्दू है।’’ संपादकीय के अनुसार, ‘‘यदि उन्होंने इसे गलत आसन करके समाप्त करने की कोशिश की तो उन्हें यही परिणाम भुगतना पड़ेगा कि उनका राजनीतिक खात्मा हो जाएगा। इस बात को वे जितना जल्द समझ जाए, उतना ही उनके लिए बेहतर होगा। साथ ही उनके राजनीतिक स्वास्थ्य एवं अस्तित्व के लिए भी बेहतर होगा।’’ 
 
आरएसएस समर्थक पत्रिका ने कहा कि कुछ लोगों ने योग दिवस का या तो बहिष्कार करना पसंद किया और इसे भारतीय जड़ों से मिटाने का प्रयास किया। अब वे इसके दुष्परिणाम जाने बिना इसी तरह के आसन कर रहे हैं। ‘‘राजनीतिक चश्मा लगाकर शीर्षासन’’ शीर्षक इस संपादकीय में कहा गया कि जब दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी संरा सदस्य देशों द्वारा अधिक भागीदारी देखी गई तो कुछ लोग ने ‘‘तथाकथित धर्मनिरपेक्ष’’ एवं ‘‘मोदी विरोधी’’ चश्मों के साथ विरोध स्वरूप शीर्षासन करना पसंद किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!