Lakshmi Panchami 2022: लक्ष्मी आपका घर छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी, न करें यह Mistake

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Apr, 2022 08:08 AM

lakshmi

आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। दीपावली के बाद ये दूसरा अवसर है, जब महालक्ष्मी की श्रद्धापूर्वक अराधना करने से बेशुमार धन की प्राप्ति हो सकती है। देवी लक्ष्मी धन की अधिष्ठात्री देवी हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lakshmi Panchami 2022: आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। दीपावली के बाद ये दूसरा अवसर है, जब महालक्ष्मी की श्रद्धापूर्वक अराधना करने से बेशुमार धन की प्राप्ति हो सकती है। देवी लक्ष्मी धन की अधिष्ठात्री देवी हैं। उनके आशीर्वाद के बिना धन की प्राप्ति होना असंभव है। घर में लक्ष्मी देवी की कृपा बनी रहे इसलिए लोग अपने घर के मंदिर अथवा तिजोरी में उनकी प्रतिमा रखते हैं या उनके चित्र से घर की दिवारों को सजाते हैं। 

PunjabKesari Lakshmi

जिस घर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है वहां सभी दैवीय शक्तियां अपना स्थायी बसेरा बनाती हैं। घर के पूजा घर से संबंधित छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखने से पूजन का श्रेष्ठ फल तो प्राप्त होता ही है साथ ही महालक्ष्मी स्वयं आपके द्वार आकर घर में धन-धान्य की वर्षा करती हैं। 

यदि विधि-विधान के अनुसार देवी लक्ष्मी का चित्र अथवा प्रतिमा स्थापित न की जाए तो घर में धन आगमन का मार्ग बाधित हो जाता है और अनचाहे खर्च आते रहते हैं। केवल देवी लक्ष्मी ही नहीं बल्कि अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी शास्त्र अनुसार ही रखना चाहिए। 

PunjabKesari Lakshmi

जब भी देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित करें उन्हें एक दूसरे के आमने-सामने नहीं रखनी चाहिए। न ही घर में एक से अधिक लक्ष्मी माता की प्रतिमा या तस्वीर रखें, यदि है तो दोनों को एक दूसरे के आमने-सामने नहीं रखें। 

गोबर में लक्ष्मी का वास होने से इसे 'गोवर' अर्थात गौ का वरदान कहा जाना ज्यादा उचित होगा। गोबर से लीपे जाने पर ही भूमि यज्ञ के लिए उपयुक्त होती है। गोबर से बने उपलों का यज्ञशाला और रसोई घर, दोनों जगह पर प्रयोग होता है। मान्यता है जिस जगह को प्रतिदिन गाय के गोबर से लीपा पोता जाता है वह जगह हमेशा पवित्र रहती है और उस स्थान में मां लक्ष्मी सर्वदा निवास करती हैं। ऐसे घर को धन-दौलत से समृद्ध करती हैं मां लक्ष्मी। 

PunjabKesari Lakshmi

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!