सर्दियों में बीमारियों से दूर रहना चाहते है तो खाएं ड्राई फ्रूट लड्डू (pics)

Edited By ,Updated: 03 Feb, 2016 03:27 PM

if you want to stay away from diseases in winter eat sweet dry fruits

ज्यादातर देखा गया है कि सर्दियों के मौसम में हर किसी को खांसी और जुकाम लगा ही रहता है। इसे अाराम पाने के लिए बहुत कुछ करता है। पर फिर भी...

ज्यादातर देखा गया है कि सर्दियों के मौसम में हर किसी को खांसी और जुकाम लगा ही रहता है। इसे अाराम पाने के लिए बहुत कुछ करता है। पर फिर भी उनहे कोर्इ फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में वह जे कुछ भी खाते है उनहे उन चीजों का स्वाद नही अाता या फिर वह खाने की चीजों से परहेज करते है। आज हम आपको खांसी और जुकाम से जल्द छुटकारा पाने के लिए सूखे ड्राय फ्रूट्ड से बने लड्डू बनाकर खाने के लिए कहेंगे क्योंकि सूखे ड्राय फ्रूट्ड सेहत के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं। यह आप को खाने में भी स्वादिष्ट लगेंगे। तो आइए सीखते है इनहे बनाने की विधि।

 

बनाने का सामान :-

- खजूर

 

- भुना हुअा पिस्ता 1 कप

 

- बादाम भुनें हुए 1 कप 

 

- काजू 1½ कप

 

- कंडेंस्ड दूध 1 कप

 

- चीनी 2 बडे चम्मच

 

- घी 2 छोटा चम्मच

 

- इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच

 

- पानी जरुरत अनुसार

 

ड्राई फ्रूट लड्डू बनाने की विधि :-

 

1. सबसे पहले अाप ड्राई फ्रूट जैसे कि बादाम, पिस्ता, काजू और खजूर को बारीक कर के काट लें।

 

2. अब एक कड़ाही में चीनी व कंडेंस्ड दूध के साफ थोडा पानी डाल कर इसे पकाएं।

 

3. पकने के बाद जब इसमें चीनी पिघल जाए तो उसमें खजूर डाल दें। 

 

4. खजूर के पिघलने के बाद में भी इसे 10-12 मिनट तक हलकी अांच पर पकाते रहें।

 

5. पकाने के बाद में जब खजूर का मिक्सचर गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर अौर मेवे भी डाल दें। 

 

6. अब एक प्लेट में घी लगाकर इसकी मिक्सचर निकाल लें अौर ठंड़ा कर लें।

 

7. जब मिक्सचर थोडा ठंडा हो जाए तब उसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें अौर सबको सर्व करें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!