लादेन के लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

Edited By ,Updated: 03 Mar, 2016 06:22 PM

america akyuai pakistan osama bin laden

अमेरिका ने अदकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से जुडे 115 दस्तावेज जारी किए हैं जिससे इस बात का खुलासा होता है कि वह लोगों के सिर कलम करने और उन पर क्रूरता करने के एकदम खिलाफ था।

वाशिंगटन: अमेरिका ने अदकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से जुडे 115 दस्तावेज जारी किए हैं जिससे इस बात का खुलासा होता है कि वह लोगों के सिर कलम करने और उन पर क्रूरता करने के एकदम खिलाफ था। अमेरिका को ये दस्तावेज पाकिस्तान के उस मकान से मिले थे जिस मकान में अमेरकी हमले में लादेन मारा गया था।  कई दस्तावेजों में यह स्पष्ट है कि अलकायदा का इराक में अपने एक सहयोगी संगठन‘अलकायदा इन इराक (एक्यूआई)’ से भयंकर मतभेद था। यह संगठन ही आगे चल कर इस्लामिक स्टेट बना।

दस्तावेजों के मुताबिक लादेन एक्यूआई के सिर कलम करने के साथ ही लोगों के ऊपर अन्य तरह के अत्याचार करने के एकदम खिलाफ था। लादेन ने लिखा था,‘‘हमें युद्ध से उसके वातावरण,स्थितियां,घृणा और बदले की भावना से बहुत ज्यादा प्रसन्न नहीं होना चाहिए क्योंकि यह हमें लक्ष्य से भटका सकता है। लादेन एक्यूआई अथवा इस्लामिक स्टेट के खुद को खलीफा घोषित करने के साथ ही उसके अन्य तौर तरीकों से भी असहमत था।  इन दस्तावेजों में एक दिलचस्प बात यह भी सामने आई है कि दुनिया के इस सर्वाधिक वांछित आतंकवादी को इस बात का डर था कि उसको पकडऩे के लिए ईरान में रह रही उसकी पत्नी के दांत में एक चिकित्सक ने एक यंत्र लगा दिया है और इसी यंत्र के जरिए उसकी जानकारी जुटाई की जा रही है। 

लादेन ने अपने पत्नी को पत्र में लिखा था कि उसे शक है कि दंत चिकित्सक ने कैविटी के ऑपरेश के दौरान उसके दांत में एक खुफिया यंत्र लगा दिया है। इस चिप की लंबाई गेहूं के दाने के बराबर और मोटाई सेवईं के एक टुकड़े के समान है। लादेन ने पत्र के अंत में इस यंत्र को नष्ट करने के निर्देश दिए थे।  कल यहां जारी दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि लादेन अलकायदा के कमांडरों के शिविरों में पत्नियों के रखने के भी खिलाफ था। ‘‘

द प्रजेंस आफ मुजाहिदीन स्पाउस इन द फील्ड’’ नामक एक पत्र में कमांडरों को स्पष्ट कहा गया है कि वह शिविरों में साथ रह रहीं पत्नियों को वापस भेज दें। पत्र में कहा गया है कि जिहाद महिलाओं के लिए नहीं है। पत्र में युवा की बजाय सिर्फ एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित स्थान में रखने की अनुमति देते हुए कहा गया था कि महिलाओं की मौजूदगी जेहादियों को लक्ष्य से भटका सकती है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!