साहसी भारतीय महिला कर्मचारी ने बंदूक से लैस लूटेरे को भगाया

Edited By ,Updated: 04 Mar, 2016 09:30 PM

brave indian origin woman fight off an armed robber with bare hands in georgia united states

महज एक हथौड़े से लैस एक दुकान की भारतीय-अमेरिकी महिला कर्मचारी ने बंदूक की जोर पर उसके लूटने ...

 न्यूयॉर्क : महज एक हथौड़े से लैस एक दुकान की भारतीय-अमेरिकी महिला कर्मचारी ने बंदूक की जोर पर उसके लूटने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को मार भगाया। डब्ल्यूआरडीडब्ल्यू-टीवी अगस्ता के अनुसार, बुर्के काउंटी जॉर्जिया में भूमिका पटेल अपनी दुकान में काउंटर पर थी। उसी दौरान लूटेरा युवक, जिसकी पहचान क्रिश्चयन डकोटा थोरंटोन के रूप में हुई है, काउंटर पर आया और स्टोर से लिए गए सोडा के पैसे देने के बजाए भूमिका पर बंदूक तान दी। उसने महिला से सारे पैसे उसे देने को कहा। 
 
सर्विलांस वीडियो के अनुसार, भूमिका ने बेझिझक होकर लूटेरे का खुद सामना किया। घटना के बारे में बताते हुए भूमिका ने कहा, ‘‘मैंने कहा, मैं नहीं दे सकती। उसने कहा, मैं तुम्हें गोली मार दूंगा। अगर तुम मुझे गोली मारना चाहते हो तो मार दो।’’ भूमिका ने कहा कि उसने युवक के हाथों से बंदूक गिरा दी और उसे किनारे करने के बाद उसका जैकेट पकडऩे का प्रयास किया। तभी उसके हाथ में हथौड़ा आ गया। हालांकि इसबीच युवक वहां से भाग निकला। पुलिस ने डकोटा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!