रेपिस्ट से बोली पीड़िता, 'मैं दर्द कबूल करती हूं...तुम सजा कबूलो'

Edited By ,Updated: 07 Jun, 2016 11:23 AM

stanford university case

अमेरिका में एक रेप केस की सुनवाई के दौरान पीड़ित युवती ने जज के सामने ही रेपिस्ट को जमकर लताड़ लगाई। दरअसल आरोपी को इस घिनौनी हरकत के लिए सिर्फ 6 महीने की सजा सुनाई गई।

सेंटा क्लेरा: अमेरिका में एक रेप केस की सुनवाई के दौरान पीड़ित युवती ने जज के सामने ही रेपिस्ट को जमकर लताड़ लगाई। दरअसल आरोपी को इस घिनौनी हरकत के लिए सिर्फ 6 महीने की सजा सुनाई गई। पीड़िता ने जज के सामने जो भी कहा वो  सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं। कई लोग पीड़ित लड़की के फेवर में खड़े हो गए हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व तैराक ब्रॉक एलन टर्नर को 23 साल की लड़की के रेप का दोषी पाया गया और इस आरोप में जज ने उसे सिर्फ 6 महीने जेल की सजा सुनाई।

इस दौरान पीड़ित लड़की ने इस फैसले पर नाराजगी जताई और आरोपी को जमकर लताड़ा। लड़की ने कोर्ट में कहा "एलन टर्नर,तुम्हारी जिंदगी बेहतर करने में मैं भी मदद करूंगी। तुमने मेरा सबकुछ छीन लिया, मेरी प्राइवेसी, एनर्जी, वक्त, इंटिमेसी, सेल्फ कॉन्फिडेंस, मेरी आवाज भी।" "जो होना था, हो चुका। कोई इसे बदल नहीं सकता। अब हमारे पास एक ही ऑप्शन है। इसे डेस्टिनेशन मान लें और जिंदगी तबाह होने दें।" " मैं गुस्से में और दुखी रहूं और तुम आरोपों से इनकार करते रहो। या फिर हम इसका सामना करें।"

लड़की ने कहा, " मैं दर्द कबूल करती हूं, तुम सजा कबूल कर लो और हम आगे बढ़ते हैं। उम्मीद करती हूं, इस सबक के बाद तुम बेहतर इंसान बनोगे।" "सीख लेकर दूसरों की जिंदगी बर्बाद नहीं करोगे।" लड़की के इस लताड़ के बाद सेंटा क्लेरा काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने सुनवाई के बाद कहा कि 20 साल के करिअर में ऐसा बयान उन्होंने नहीं सुना।

वहीं जज के सुनाए फैसले पर 28 हजार लोगों ने पिटीशन दायर कर जज एरॉन पर्स्की से वापस सुनवाई की मांग की है। लोगों का मानना है कि जज ने दोषी के प्रति ज्यादा नरमी बरती है। वहीं जज ने कहा कि टर्नर का यह पहला अपराध है इसलिए उसे सुधरने का मौका देते हुए नरमी बरती। इस पर पीड़िता ने कहा कि टर्नर का पहला अपराध, इसलिए कम सजा, मेरे साथ भी तो ये पहली बार हुआ। लड़की ने कहा, " पहला क्राइम होने के कारण टर्नर के प्रति नरमी बरती गई। रेप की गंभीरता का साफ संदेश मिलना चाहिए।"

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!