75 तरह की गुलदाउदी से महका जीएनडीयू का आंगन

Edited By somnath,Updated: 18 Dec, 2018 09:31 PM

gndu campus fragranced with guldavari flower

गुरू नानक देव यूनिवॢसटी में आज तीन दिवसीय फूलों की प्रदर्शनी शुरू हुई। जिसमें पूरे पंजाब के कालेजों,युनिवर्सिटों के अलावा फूलों की कृषि करने वालों द्वारा उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया गया। प्रदर्शनी में 500 से अधिक किस्मों के फूलों की विभिन्न...

अमृतसर(ममता): गुरू नानक देव यूनिवॢसटी में आज तीन दिवसीय फूलों की प्रदर्शनी शुरू हुई। जिसमें पूरे पंजाब के कालेजों,युनिवर्सिटों के अलावा फूलों की कृषि करने वालों द्वारा उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया गया। प्रदर्शनी में 500 से अधिक किस्मों के फूलों की विभिन्न प्रजातियों,सजावटी पौधों को रखा गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन उप कुलपति प्रो. डॉ. जसपाल सिंह संधू ने किया। 

PunjabKesari

इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजाब भर से पहले दिन 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। जिनको फूलों के सुंदरता, आकार, रंग और किस्मों अनुसार अलग अलग हिस्सों में बांट कर मुकाबला करवाया जा रहा है। प्रतियोगी मौसमी फूल, सजावटी पौधे और बौने पौधे इस प्रदर्शनी में लेकर पहुंचे हैं। 

PunjabKesari

डॉ. संधू ने कहा कि 75 तरह की गुलदाउदी और 26 तरह के सजावटी पौधों की खूबसूरती मोहित करने वाली है।। रंगोली में 20 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इसमें फूलों की पत्तियों के साथ और फूल की पत्तियों से बिना प्रतियोगियों द्वारा आकर्षक रंगोली के डिजाईन तैयार किए गए। फूलों और पौधों की जजमैंट करने के लिए चार माहिरों की टीम गठित की गई। प्रदर्शनी में फूलों के इलावा खूबसूरत फ्लावर पाटस,आर्गेनिक कृषि से तैयार उत्पादों के एवं बागबानी संबंधी संयंत्रों के स्टाल भी लगाए गए। जोकि सबके आकर्षण का केंद्र बने।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!