हरियाणा चुनाव बड़े-बड़े दावों के बाद अब मतदाताओं की बारी

Edited By ,Updated: 20 Oct, 2019 12:44 AM

after big claims in haryana elections now voters turn

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 19 अक्तूबर को दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी और इसके साथ ही चुनाव प्रचार का शोर थम गया। 18 अक्तूबर को महेंद्रगढ़ में हेमामालिनी ने भाषण की शुरूआत ‘राधे-राधे’ से की व...

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 19 अक्तूबर को दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी और इसके साथ ही चुनाव प्रचार का शोर थम गया। 

18 अक्तूबर को महेंद्रगढ़ में हेमामालिनी ने भाषण की शुरूआत ‘राधे-राधे’ से की व समापन ‘भारत माता की जय’ से किया। मोदी सरकार की तारीफ करते हुए हेमामालिनी ने दावा किया कि पिछले 20 वर्षों में उन्होंने चुनावों में जितने भी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया है वे सब जीत गए। पुन्हाना सीट से चुनाव लड़ रही नौक्षम चौधरी (भाजपा) ने कहा है कि ‘‘यदि मैं कुछ ही दिनों में भाजपा का टिकट ले सकती हूं तो आप सोच सकते हैं कि मैं पांच वर्षों में क्या कर सकती हूं। एक हिन्दू महिला इस बार ऐसी सीट से चुनाव जीतेगी जहां 85 प्रतिशत मुसलमान मतदाता हैं।’’ 

हरियाणा सरकार में एकमात्र महिला मंत्री कविता जैन की सोनीपत में कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार से कड़ी टक्कर है। एक टैक्सी ड्राइवर के अनुसार, ‘‘पंवार ने गरीब वर्ग के लोगों की सद्भावना जीत ली है। उसने शॉल, कम्बल, हैल्मेट तथा राशन बांटा है।’’  उधर पंवार ने वस्तुएं बांटने से इंकार करते हुए कहा है कि वह कम से कम 50,000 वोटों से जीतेंगे। टैक्सी ड्राइवर के बेटे का कहना है कि ‘‘10 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही कविता जैन ने लोगों की बहुत सेवा की है। लोग कांग्रेस को देकर अपना वोट खराब नहीं करेंगे।’’ महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-15 उद्योगपतियों के लिए ही काम कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लोगों से लाखों-करोड़ों रुपए लेकर इन उद्योगपतियों को सौंप दिए।’’ 

सोनीपत और हिसार में नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भाजपा की विजय सुनिश्चित बनाने की अपील करते हुए कहा कि ‘‘आपको ‘काम करने वाली सरकार’ या ‘कारनामे करने वाली सरकार’ में से एक को चुनना है।’’ 19 अक्तूबर को नारनौंद में ‘जजपा’ को उस समय बड़ी राहत मिली जब ‘आम आदमी पार्टी’ के प्रत्याशी संदीप लोहरा ने अपने समर्थकों सहित ‘जजपा’ प्रत्याशी राम कुमार गौतम को समर्थन देने का फैसला कर लिया। 

इसी प्रकार कैथल से बसपा प्रत्याशी मदन लाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुर्जेवाला को खुला समर्थन देने की घोषणा कर दी तथा बादली से ‘इनैलो’ के प्रत्याशी महावीर गुलिया प्रचार के अंतिम दिन चुनाव से हट गए और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। हरियाणा चुनावों के ओपिनियन पोल के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डïा (कांग्रेस) बोले, ‘‘मैं पूरे प्रदेश में घूमा हूं तथा चारंों ओर कांग्रेस की हवा बनती जा रही है। इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार कांग्रेस की बनेगी क्योंकि वोट जनता ने देना है न कि मीडिया ने।’’ 

ऐलनाबाद से इनैलो प्रत्याशी अभय चौटाला ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के गंभीर उम्मीदवार हैं। वह बोले, ‘‘मेरा दादा चौधरी देवी लाल और पिता चौधरी ओम प्रकाश चौटाला कभी मंत्री नहीं रहे और सीधे चीफ मिनिस्टर बने थे। मैं के कम हूं। अपनी पार्टी जितवा दो, इब के मैं ही सी.एम. बनूंगा। एक वजीर बनना देवी लाल के खानदान की राजनीतिक परम्परा नहीं है।’’ 17 अक्तूबर रात को गुडग़ांव में एक वाहन से एक करोड़ रुपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई। हरियाणा में आचार संहिता लागू होने के बाद जब्त की जाने वाली यह सबसे बड़ी रकम है। अब जबकि चुनाव प्रचार थम चुका है और 21 अक्तूबर को मतदान होने वाला है, यह देखना दिलचस्प होगा कि सभी दलों के नेताओं द्वारा इतने दिनों की भागदौड़ का उन्हें मतदाता क्या पुरस्कार देते हैं।—विजय कुमार 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!