‘ये हैं हमारे नेता तथा उनके बयान’ इनको पढि़ए और...

Edited By ,Updated: 04 Mar, 2015 01:12 AM

article

आजकल विभिन्न पार्टियों के नेताओं में विवादास्पद बयान देने का एक रिवाज सा चल पड़ा है। लगभग हर रोज ऐसे बयान आ रहे हैं जिनसे अनावश्यक विवाद पैदा हो रहे हैं। हाल ही में जारी हुए ऐसे ही ...

आजकल विभिन्न पार्टियों के नेताओं में विवादास्पद बयान देने का एक रिवाज सा चल पड़ा है। लगभग हर रोज ऐसे बयान आ रहे हैं जिनसे अनावश्यक विवाद पैदा हो रहे हैं। हाल ही में जारी हुए ऐसे ही विवादास्पद बयानों के चंद नमूने निम्न में पेश हैं :

* 4 जनवरी 2015 को आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता और भड़काऊ बयानों के लिए मशहूर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘‘हर बच्चा मुस्लिम पैदा होता है लेकिन बाद में माता-पिता उसे अन्य धर्म में बदल देते हैं।’’

* 3 फरवरी 2015 को वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि, ‘‘खतने से पहले हर मुसलमान हिन्दू होता है और वह खतना किए जाने के बाद ही मुसलमान बनता है।’’

* 9 फरवरी को हिन्दू महासभा का एक बड़ा नेता होने का दावा करने वाले स्वामी ओम ने कहा कि ‘‘हमने महात्मा गांधी को गोली मारी थी। आने वाले समय में जो भी देश के खिलाफ काम करेगा उसे पहले प्यार से समझाएंगे, जैसे केजरीवाल को समझा रहे हैं, नहीं समझेगा तो उसे भी गोली मार देंगे।’’

* 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने भाजपा नेताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘अवैध संतान’ और नरेन्द्र मोदी को ‘सबसे बड़ा झूठा’ बताते हुए कहा, ‘‘हम विकास का काम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मोदी की अवैध संतानों की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है।’’

* 25 फरवरी को भाजपा सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने बजट सत्र में राहुल गांधी के छुट्टी पर चले जाने से उत्पन्न विवाद पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी अविवाहित बच्चा है। उसे बैंकाक और पताया (शानो-शौकत वाले पर्यटन स्थल) घूमने दीजिए।’’

* 27 फरवरी को मालेगांव में तेलंगाना विधानसभा में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बनने की कोशिश करने से पूर्व राहुल गांधी अपनी शादी तो करवा ले।’’

* 1 मार्च को देहरादून में भाजपा सांसद साध्वी प्राची ने कहा, ‘‘शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की तिकड़ी के अलावा आजम खान लव जेहाद तथा धर्मांतरण के लिए जिम्मेदार हैं।’’
इनकी फिल्मों को हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने वाली बताते हुए साध्वी प्राची ने युवा पीढ़ी से कहा कि, ‘‘वे इनकी पूजा न करें और हिंदू संगठन घरों की दीवारों पर लगे इनकी फिल्मों के पोस्टर जला डालें।’’

* 2 मार्च को ही साध्वी प्राची के उक्त बयान पर टिप्पणी करते हुए जद (यू) नेता शरद यादव ने कहा कि ‘‘भाजपा के कबाडख़ाने में कई ऐसे लोग हैं।’’

* 2 मार्च, 2015 को हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ‘कुंवारों का क्लब’ बताया। उसने हिंदू महिलाओं से धर्म की रक्षा के नाम पर 4-4 बच्चे पैदा करने की बात कहने वाले संघ और भाजपा से जुड़े नेताओं से कहा कि क्या बच्चों को शिक्षा और रोजगार दिलाने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन हैं?
उसने कहा कि संघ के प्रचारक शादी नहीं करते, यह ‘संघ’ नहीं बल्कि ‘कुंवारों’ का जमावड़ा है। जो लोग जिंदगी में कभी कठिनाई का सामना नहीं करते, कभी कोई जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं होते, उन्हें पत्नी और बच्चों को होने वाली कठिनाइयों की क्या जानकारी हो सकती है। लेकिन फिर भी ये लोग दूसरों को 4-4 बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं। पहले ये खुद शादी करें और फिर दूसरों को सलाह दें।

* 3 मार्च को ही कांग्रेस के नेता मणि शंकर अय्यर ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया कि, ‘‘संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु को जब फांसी पर लटकाया गया तो मैं बहुत परेशान हुआ था। उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के बावजूद उसे फांसी की सजा दी गई।’’
ऐसे बयानों से किसी का भी कोई भला होने वाला नहीं है। यह सिर्फ लोगों में दूरी बढ़ाने और निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए चर्चा में बने रहने की एक कोशिश ही है। अत: ऐसे बयानों को हंस कर टाल देना ही बेहतर है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!