बुजुर्ग भी अपने बच्चों के साथ निष्पक्ष और दोस्ताना व्यवहार करें

Edited By ,Updated: 20 Jul, 2016 12:45 AM

fair and friendly to the elderly with their children

21 जून के अंक में प्रकाशित संपादकीय ‘बुजुर्ग अब हो रहे हैं घोर उपेक्षा के शिकार’ के संबंध में एक पाठक श्री ए.एन. शर्मा की प्रतिक्रिया हमने 9 जुलाई के ...

21 जून के अंक में प्रकाशित संपादकीय ‘बुजुर्ग अब हो रहे हैं घोर उपेक्षा के शिकार’ के संबंध में एक पाठक श्री ए.एन. शर्मा की प्रतिक्रिया हमने 9 जुलाई के अंक में प्रकाशित की थी और अब इसी बारे मुझे करनाल से 65 वर्षीय श्री चरण गुप्ता का पत्र मिला है और उनका कहना है : 
 
‘‘बच्चों के प्रति निष्पक्ष न रह कर और उन पर अपनी इच्छाएं थोप कर  भी अनेक बुजुर्ग अपने लिए कुछ समस्याएं खुद पैदा करते हैं। अनेक बुजुर्ग इस छोटे से जीवन को शांति और प्रसन्नतापूर्वक बिताने की कला नहीं जानते।’’ 
 
‘‘अपने जीवन में मैंने यह सीखा है कि जब बुजुर्गों के जूतों में बच्चों के पैर समाने लगें तो उन्हें चाहिए कि वे अपने बच्चों को दोस्त बना लें और उसे अपने से कमतर न समझते हुए उसके साथ मित्रवत एवं बराबरी का व्यवहार करें। जीवन इतना छोटा है कि उसमें किसी से घृणा करने के लिए समय निकालने की गुंजाइश ही कहां है।’’
 
‘‘इसी सिद्धांत पर चलते हुए मैं अपने दोनों बेटों के साथ अच्छे दोस्त जैसा व्यवहार करता हूं। हम शाम को बैठ कर इकठ्ठे खाते-पीते हैं। मैंने उन्हें अपना करियर व अपनी जीवनसंगिनियां चुनने की स्वतंत्रता भी दी और यह भी कहा कि 3 कपड़ों में ही उनका हमारे घर में स्वागत होगा। मेरे बेटों ने मेरी सहमति और अपनी पसंद से अपनी जीवनसंगिनियां चुनीं और वे दोनों बहुत खुश हैं।’’ 
 
‘‘जब मैंने अपने बेटों को रिटायरमैंट के बाद मिली राशि आदि के बारे में बताया तो दोनों ने कहा कि मैं उसे अपने पास ही बैंक में रखूं ताकि मेरा भविष्य सुरक्षित रहे। अपने बेटों से मेरे इतने अच्छे संबंध हैं कि उन्होंने अपनी बैंक पासबुकें व अपने हस्ताक्षरित कोरे चैक तक मुझे सौंप रखे हैं। ’’
 
‘‘यदि सभी परिवारों में हम एक-दूसरे की भावनाओं का इसी प्रकार सम्मान करने लगें तो परिवार में न बुजुर्गों को बच्चों से कोई शिकायत होगी और न ही बच्चों को अपने बुजुर्गों से।’’ श्री गुप्ता ने बुजुर्गों को बहुत सही सलाह दी है जिस पर अमल करके बुजुर्ग अपने बच्चों से पूरा आदर-सम्मान पा सकते हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!