‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाओ ‘भोजन के बिल में छूट पाओ’!

Edited By ,Updated: 26 Feb, 2019 03:44 AM

make a slogan  pakistan mudabad   get a discount in food bill

पुलवामा में भारतीय जवानों पर हमले को लेकर जहां भारत सरकार विश्व में पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयास कर रही है वहीं भारतीयों में इस हमले को लेकर भारी रोष व्याप्त है और हर कोई अपने-अपने तरीके से इस कायरतापूर्ण हमले का विरोध कर रहा है। कहीं शहीद...

पुलवामा में भारतीय जवानों पर हमले को लेकर जहां भारत सरकार विश्व में पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयास कर रही है वहीं भारतीयों में इस हमले को लेकर भारी रोष व्याप्त है और हर कोई अपने-अपने तरीके से इस कायरतापूर्ण हमले का विरोध कर रहा है। कहीं शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं तो कहीं पाकिस्तान का झंडा जला कर या पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन करके रोष व्यक्त किया जा रहा है। इसी शृंखला में देशवासियों के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना तीव्र करने के लिए कुछ लोगों ने नए-नए तरीके निकाले हैं। 

मुम्बई में एक होटल मालिक ‘सय्यद खान’ पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने पर ग्राहकों को बिल में 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है। ग्राहक भी जोश में भर कर एक बार नहीं कई-कई बार ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ बोल रहे हैं। ‘सय्यद खान’ ने कहा है कि जल्दी ही वह छूट की रकम बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर देगा तथा अगले एक महीने तक शनिवार और रविवार को होने वाली कमाई में से 25 प्रतिशत रकम पुलवामा शहीदों के आश्रितों को देगा। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक डेयरी मालिक सच्चिदानंद पांडे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ बोलने पर दूध तथा दही, पनीर, घी के अलावा गोबर से बनी कम्पोस्ट खाद की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है और पांडे की डेयरी पर आने वाले ग्राहक पूरे जोश में भर कर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के साथ-साथ ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में फास्ट फूड का स्टाल लगाने वाला अंजन सिंह अपने स्टाल पर फास्टफूड खरीदने वाले ग्राहकों को ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने पर प्रति नग 10 रुपए की छूट दे रहा है।

ओडिशा के भुवनेश्वर में सर्वेश्वर पात्रा नामक टी-स्टाल मालिक ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने वाले अपने ग्राहकों को 2 रुपए प्रति कप की दर से चाय और 3 रुपए प्रति कप की दर से कॉफी दे रहा है। मुम्बई में एक अन्य होटल ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने पर अपने ग्राहकों को 15 प्रतिशत की छूट दे रहा है। नैनीताल में एक डिपार्टमैंटल स्टोर व एक इलैक्ट्रॉनिक्स स्टोर के मालिक पूर्व सैनिक प्रमोद जोशी व उसका भाई गिरीश जोशी अपने ग्राहकों को ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने पर 10 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं। इन दोनों भाइयों ने अपनी दुकानों के बाहर ‘पाकिस्तान’ लिख कर दो कूड़ेदान भी रखे हैं। इनका कहना है कि ये कूड़ेदान पाकिस्तान की मौजूदा हालत के प्रतीक हैं और पाकिस्तान के साथ कूड़े की तरह ही व्यवहार करना चाहिए। गुजरात के मोरबी में टाइलें बनाने वाली एक कम्पनी ने शौचालयों में लगाने के लिए ऐसी टाइलें बनाना शुरू किया है जिन पर पाकिस्तान का झंडा बना है तथा ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखा है। कम्पनी का कहना है कि ‘‘लोग इन टाइलों पर पेशाब करके पाकिस्तान को उसकी औकात बताएंगे।’’ 

जहां लोग अपने-अपने ढंग से पाकिस्तान के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं वहीं अजमेर में माता मंदिर के निकट भीख मांग कर गुजारा करने वाली देवकी शर्मा भी एक मिसाल पेश कर गई है। देवकी ने भीख मांग कर 6,61,600 रुपए जोड़े थे। मरने से पहले इस भिखारिन ने इच्छा व्यक्त की थी कि ये रुपए किसी अच्छे काम में लगा दिए जाएं। मंदिर कमेटी ने बैंक में खाता खुलवा कर यह रकम जमा करवा दी थी। अब कमेटी ने उसकी इच्छा के अनुरूप यह राशि पुलवामा के शहीदों के परिवारों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दी है। उपरोक्त उदाहरण देश के ओर-छोर में पाकिस्तान के विरुद्ध व्याप्त तीव्र जनभावनाओं की अभिव्यक्ति करते हैं। सभी लोगों का यही कहना है कि पाकिस्तान ने कभी भी हमारी भावनाओं का सम्मान नहीं किया। ऐसे में हम सबको दिल से ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाना और सरकार को कड़े पग उठाकर आतंकवादियों का बीज नाश करना चाहिए।—विजय कुमार 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!