गंभीर होती जा रही है देश भर में आवारा कुत्तों की समस्या

Edited By ,Updated: 14 Jun, 2019 12:38 AM

the problem of stray dogs across the country is becoming serious

देश भर में आवारा कुत्तों ने उत्पात मचा रखा है। क्या गांव और क्या शहर, हर जगह आवारा कुत्ते आम लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं जिनके चंद ताजा उदाहरण निम्र ...

देश भर में आवारा कुत्तों ने उत्पात मचा रखा है। क्या गांव और क्या शहर, हर जगह आवारा कुत्ते आम लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं जिनके चंद ताजा उदाहरण निम्र में दर्ज हैं :

  • 30 मई को लुधियाना में आवारा कुत्ते ने एक साढ़े 6 वर्ष की बच्ची के पैर से मांस नोच लिया।
  • 02 जून को महेंद्रगढ़ के अटेली में आवारा कुत्ते ने झोंपड़ी में सो रही 9 महीने की बच्ची पर हमला करके उसे मार डाला।
  • 05 जून को सिवान के नरहरपुर गांव में पागल कुत्ते ने 7 वर्ष के बच्चे को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
  • 07 जून को लुधियाना में आवारा कुत्तों ने 35 लोगों को काटा। 
  • 08 जून को अमृतसर में 3 आवारा कुत्तों ने 4 वर्ष की बच्ची पर हमला करके उसकी एक टांग तथा बांहों को लहूलुहान कर दिया।
  • 09 जून को लुधियाना में कुत्तों के काटने के 20 मामले सामने आए।
  • 09 जून को मध्य प्रदेश के बिलासपुर में जोनल रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते ने बुकिंग काऊंटर पर टिकट ले रहे व्यक्ति को काटा।
  • 09 जून को माछीवाड़ा में अपने घर के बाहर खेल रहे एक 7 वर्षीय बच्चे पर हमला करके आवारा कुत्ते ने उसे घायल कर दिया।
  • 10 जून को ग्वालियर की माधव डिस्पैंसरी की ओ.पी.डी. में 22 नए मरीज डॉग बाइट का इंजैक्शन लगवाने पहुंचे। उक्त डिस्पैंसरी में 1 अप्रैल से 10 जून के बीच कुत्तों के शिकार 1345 मरीजों ने इंजैक्शन लगवाए।
  • 11 जून को राजस्थान में पाली की सब्जी मंडी में आवारा कुत्ते ने एक महिला सहित 3 लोगों को अपना शिकार बनाया। 
  • कुत्ते के काटने पर 72 घंटे के भीतर एंटी रैबीज वैक्सीन का इंजैक्शन लगवाना जरूरी है। ऐसा न करने पर कुत्ते का काटा व्यक्ति रैबीज रोग की चपेट में आ सकता है जिसका कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं है।

लिहाजा प्रशासन को अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजैक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है क्योंकि अधिकांश सरकारी अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजैक्शन भी उपलब्ध न होने के कारण रोगियों को इंजैक्शन के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है। 
इसके साथ ही आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी के काम में भी तेजी लाने की जरूरत है क्योंकि अधिकांश स्थानों पर या तो यह काम ठप्प पड़ा है या बहुत धीमी गति से चल रहा है।        —विजय कुमार 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!