महिंद्रा के ट्रैक्टरों की बिक्री 11 फीसदी गिरी

Edited By ,Updated: 01 Aug, 2015 02:58 PM

article

महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स की बिक्री जुलाई में 11 प्रतिशत घटकर 15460 इकाई पर आ गई है।

मुंबईः महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स की बिक्री जुलाई में 11 प्रतिशत घटकर 15460 इकाई पर आ गई है। पिछले साल जुलाई में उसने 17407 ट्रैक्टर बेचे थे। 

कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 14273 इकाई रही जबकि निर्यात 15 फीसदी बढ़कर 1187 इकाई पर पहुंच गया। कारें, व्यावसायिक वाहन, तिपहिया वाहन आदि बनाने वाली समूह की एक अन्य कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि उसकी कुल बिक्री 2.57 फीसदी घटकर 34652 इकाई पर आ गई। पिछले साल जुलाई में उसकी कुल बिक्री 35567 इकाई रही थी। इस दौरान घरेलू बाजाार में बिक्री 6 प्रतिशत लुढ़ककर 33047 पर आ गई। 

बिक्री में गिरावट की वजह यात्री वाहनों के क्षेत्र में कंपनी का कमजोर प्रदर्शन रहा है। यात्री वाहनों की बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 14456 इकाई रह गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 13 प्रतिशत घटकर 4483 इकाई रही जबकि व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 12148 इकाई पर पहुंच गई। 

कंपनी ने बताया कि यात्री वाहनों में कारों तथा वैनों की बिक्री 44 प्रतिशत गिर गई। वहीं, उपयोगी वाहनों की बिक्री में गिरावट का प्रतिशत 8 पर रहा। वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से अब तक उसकी कुल बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3 प्रतिशत की गिरावट रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!