BMW ने खराब एयरबैग के कारण वापस मंगवाईं 3,60,000 कारें

Edited By Pardeep,Updated: 18 Apr, 2019 11:27 PM

bmw reaches 3 60 000 cars due to poor airbags

खराब टकाटा एअरबैग कारण जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने चीन में 3,60,000 वाहनों को  वापस मंगवा लिया है। दुनिया भर में 2013 के  बाद टकाटा एयरबैग में खराबी के साथ जुड़े हादसों में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है। चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट...

शंघाईः खराब टकाटा एअरबैग के कारण जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने चीन में 3,60,000 वाहनों को वापस मंगवा लिया है। दुनिया भर में 2013 के बाद टकाटा एयरबैग में खराबी के साथ जुड़े हादसों में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है। चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने कहा है कि यह रिकाल बीएमडब्ल्यू द्धारा 2000 से 2018 के बीच लगभग 2,73,000 मॉडल की कारें, जिनमे से कुछ और मॉडलों के साथ आईएक्स की कारों को प्रभावित करेगी। इनमें से चीनी निर्माता ब्रिलियंट ऑटोमोटिव और 87,000 से अधिक निर्यात हुई बीएमडब्ल्यू कारें भी शामिल हैं।
PunjabKesari
एजेंसी ने मंगलवार को देर रात आपनी वेबसाईट पर पोस्ट किए गए ब्यान में कहा कि खराबी के कारण यात्रियों को इनको हटाने के लिए नए एयरबैग की जरुरत पड़ सकती है। इसमें बीएमडब्ल्यू द्वारा लगाए एयरबैग के कारण होने वाली किसी भी विशेष दुर्घटना का जिक्र नहीं किया गया था। नोटिस में कहा गया है कि खराब हिस्सों को मुफ्त में बदला जाएगा।

होंडा ने भी वापस मंगवाई 3669 अकॉर्ड 
PunjabKesari
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने ड्राइवर के लिए दिए गए एयरबैग बदलने के लिए 3,669 होंडा अकॉर्ड कारें वापस मंगाई हैं। कंपनी ने बताया कि वर्ष 2003 से 2006 के दौरान बनी इन कारों में टकाटा कंपनी का एयरबैग लगाया गया है। एयरबैग में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद वैश्विक स्तर पर उन्हें बदलने का अभियान चलाया गया है।

भारत में ऐसी 3,669 होंडा अकॉडर् कारों के एयरबैग बदले जाएंगे। इन कारों के एयरबैग होंडा के डीलरों के पास 18 अप्रैल से बदले जायेंगे। इसके लिए कंपनी सीधे ग्राहकों से संपर्क करेगी। ग्राहक खुद भी एचसीआईएल की वेबसाइट पर अपनी कार का वीइकल आइडेंटीफिकेशन नंबर डालकर यह जान सकते हैं कि उसमें एयरबैग बदलने की जरूरत है या नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!