भारत में 170 जगहों पर मिलेंगे Chevrolet कार के पाटर्स

Edited By Akash sikarwar,Updated: 17 Aug, 2022 12:41 PM

chevrolet car parts will be available at 170 locations in india

Chevrolet ने भारत में लगभग 5 साल पहले अपने परिचालन को बंद कर दिया था। जिसके बाद अब ऑटोमेकर द्वारा घोषणा की गई है कि कंपनी अपने सभी वाहनों के लिए स्पेयर पाटर्स और ऑफ्टर सेल सर्विस को अपने कस्टर्मस के लिए जारी रखेगी।

ऑटो डेस्क: Chevrolet ने भारत में लगभग 5 साल पहले अपने परिचालन को बंद कर दिया था। जिसके बाद अब ऑटोमेकर द्वारा घोषणा की गई है कि कंपनी अपने सभी वाहनों के लिए स्पेयर पाटर्स और ऑफ्टर सेल सर्विस को अपने कस्टर्मस के लिए जारी रखेगी। इस बात को यकीनी बनाने के लिए कंपनी इंडिया में सेवा नेटवर्क, ट्रेनिग सेंटर और लॉजिस्टिक ऑप्रेशन का काम भी कर रही है।  

मौजूदा समय में कंपनी के लगभग 170 से अधिक सेवा केंद्र नेटवर्क चल रहे हैं। जहां से ग्राहक बैटरी और ल्यूब जैसे पाटर्स खरीद सकते हैं। साथ ही यह भी बता दें कि शेरलवे ने इन पार्टस की बिना किसी रोक-टोक के सप्लाई के लिए एसीडेल्को के साथ पार्टनशिप भी की है। साल 2021, अप्रैल में कार निर्माता ने घोषणा की थी कि उसकी आफ़्टरसेल्स टीम ने टकाटा एयरबैग रिकॉल को पूरा कर लिया है।

इस मौके पर कमर्शियल ऑपरेशंस इंडिया के निदेशक देवांग परपानी ने कहा, कंपनी द्वारा हर संभव कदम ग्राहकों को ध्यान में रखकर उठाया जाता है। और हम भारत में अपने वाहनों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!