Maruti Eeco में अब स्टैडंर्ड रूप में मिलेंगे ड्यूअल एयर बैग्स, कंपनी ने इन वैरिएंट्स पर बढ़ाए 8000 रूपए

Edited By Akash sikarwar,Updated: 02 Dec, 2021 03:03 PM

dual air bags will now be available as standard in maruti eeco

मारुति ईको अब स्टैंडर्ड रूप में ड्यूअल फ्रंट एयरबैग के साथ आने की तैयारी है। कंपनी ने इसका एक नया (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस मॉडल पर 8,000 रुपये भी बढ़ा दिए गए हैं। कंपनी ने सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इसकी कीमतों को बढ़ा दिया है।

ऑटो डेस्क। मारुति ईको अब स्टैंडर्ड रूप में ड्यूअल फ्रंट एयरबैग के साथ आने की तैयारी है। कंपनी ने इसका एक नया (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस मॉडल पर 8,000 रुपये भी बढ़ा दिए गए हैं। कंपनी ने सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इसकी कीमतों को बढ़ा दिया है।

वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत [(O) वैरिएंट के लिए]    अंतर
5-seater STD      Rs 4.3 lakh    Rs 4.38 lakh   +Rs 8,000
7-seater STD Rs 4.59 lakh Rs 4.67 lakh 

+Rs 8,000

5-seater AC  Rs 4.7 lakh Rs 4.78 lakh      +Rs 8,000
5-seater AC with CNG Rs 5.6 lakh    Rs 5.68 lakh   +Rs 8,000

इस अपडेट के साथ, मारुति के एरिना लाइनअप के सभी मॉडलों को अब उनके बेस ट्रिम्स से ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। हालांकि, ऑल्टो, एस-प्रेसो और वैगन आर के लिए फ्रंट पैसेंजर एयरबैग अभी भी वैकल्पिक है।
PunjabKesari
ईको के किसी अन्य फीचर या पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में पैसेंजर व्हीकल सेक्शन में इसका कोई सीधा कॉम्पटीटर तो नहीं है। कीमत और सिटिंग कैपिसिटी के हिसाब से Datsun GO+ एकमात्र अन्य विकल्प है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!