Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Sep, 2023 01:18 PM

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी डायनामो ने EV India Expo 2023 में अपनी कुल 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को लॉन्च कर दिया है। जिसमें लो और हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं। 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में इन्फीनिटी, एल्फा,...
ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी डायनामो ने EV India Expo 2023 में अपनी कुल 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को लॉन्च कर दिया है। जिसमें लो और हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं। 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में इन्फीनिटी, एल्फा, स्माइली, आरएक्स1, आरएक्स4 और वीएक्स1 मॉडल्स शामिल हैं।
हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर

हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में आरएक्स1 और आरएक्स4 शामिल हैं, जो 2-3 किलोवॉट की फास्ट चार्जिंग लिथियम बैटरी के साथ अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घण्टा की स्पीड देते हैं। इनकी कीमत 82,000 और 99,000 रुपये एक्स-शोरूम है।
लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर

लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में एल्फा, स्माइली, इन्फीनिटी और वीएक्स1 शामिल हैं, जो एक बार 3-4 घण्टे चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं। ये 2-3 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी और 10 एवं 12 इंच के टायर साइज़ के साथ राईड को स्मूद बनाते हैं और 55000 रुपये की शुरूआती कीमत एक्स-शोरूम पर कंपनी की डीलरशिप्स में उपलब्ध हैं। इनमें फायर प्रूफ बैटरी, स्वैपेबल बैटरी, स्मार्ट बीएफएस, जीपीएस और आईओटी टेकनोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कंपनी का कहना है कि इन मॉडलों में मल्टीपरपज़ एवं किफ़ायती प्रोडक्ट्स को आकर्षक रंगों में पेश किया गया है। पर्यावरण के अनुकूल ये वाहन अतिरिक्त एक्सेसरीज़ के साथ उपलब्ध हैं जैसे ब्लूटुथ स्पीकर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम। उनके प्रोडक्ट्स इन-हाउस बैटरी सिस्टम से पावर्ड हैं और किफ़ायती दाम पर राइडरों को राईड का, खासतौर पर लास्ट माईल डिलीवरी का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं।