Edited By Radhika,Updated: 28 Mar, 2023 12:17 PM

हार्ले-डेविडसन ने घोषणा की है कि वह भारत में हेरिटेज क्लासिक, फैट बॉय, स्ट्रीट ग्लाइड और रोड ग्लाइड के एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च करेगी। कंपनी यह एडिशन अपनी 120वीं वर्षगांठ के अवसर पर पेश करने वाली है।
ऑटो डेस्क: हार्ले-डेविडसन ने घोषणा की है कि वह भारत में हेरिटेज क्लासिक, फैट बॉय, स्ट्रीट ग्लाइड और रोड ग्लाइड के एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च करेगी। कंपनी यह एडिशन अपनी 120वीं वर्षगांठ के अवसर पर पेश करने वाली है। यह एडिशन एक सीमित संख्या में ही पेश किए जाएंगे।
हार्ले-डेविडसन हेरिटेज क्लासिक 114, फैट बॉय 114, स्ट्रीट ग्लाइड 114 और रोड ग्लाइड 114 एनिवर्सरी एडिशन बाइक्स को विशेष "हीरलूम रेड फेड" कलर में पेश करेगी। इन बाइक्स में खासतौर पर "1903-2023: 120 वर्ष" लिखा हुआ है। 2023 हार्ले-डेविडसन एनिवर्सरी एडिशन मॉडल के कुछ हफ्तों में भारत में बिक्री के लिए जाने की उम्मीद है।