भारत में लॉन्च हुआ Hero Pleasure+ ‘XTec’, कीमत 61,900 रुपए

Edited By Piyush Sharma,Updated: 11 Oct, 2021 07:17 PM

hero pleasure  xtec  launched in india priced at rs 61 900

भारत दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपना नया Pleasure+ ''Xtec'' लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 61,900 रुपये तय की है। वहीं Pleasure+ 110 एक्सटेक की कीमत 69,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी।

ऑटो डेस्क : भारत दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपना नया Pleasure+ 'Xtec' लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 61,900 रुपये तय की है। वहीं Pleasure+ 110 एक्सटेक की कीमत 69,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी। Hero Pleasure+ 'Xtec' मिरर, मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार, सीट बैकरेस्ट और फेंडर स्ट्राइप पर रेट्रो डिजाइन थीम और प्रीमियम क्रोम एडिशंस से लैस है, इसमें कंपनी ने दोहरे टोन सीट और रंगीन इंटरनल पैनल को शामिल किया है। पीछे बैठने के लिए ब्रांडेड सीट बैकरेस्ट मिलता है, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक में साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' भी दिया गया है। Hero Pleasure+ ‘XTec’ के डिजाइन में नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप (110cc सेगमेंट में पहली बार फीचर) दिया गया है, इसके अलावा इसमें i3S टेक्नोलॉजी, (आइडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम), कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, मेटल फ्रंट फेंडर जैसे ​हाई टेक्नॉलोजी फीचर्स के साथ राइडर किसी भी ड्राइविंग स्थिति में महारत हासिल कर सकता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!