हवा में उड़ने को तैयार Honda, शोकेस किया HondaJet 2600, देखें तस्वीरें

Edited By Akash sikarwar,Updated: 14 Oct, 2021 11:28 AM

honda concept light jet showcased

होंडा एविएशन बिजनेस में कदम उठा रही है और हाल ही में उसने 2,625 समुद्री मील (लगभग 4,800 किलोमीटर) की फ्लाइंग रेंज और बढ़ी हुई फ्यूल एफिशिंएसी के वादे के साथ लास वेगास में होंडाजेट 2600 कॉन्सेप्ट को शोकेस किया है।

ऑटो डेस्क। होंडा एविएशन बिजनेस में कदम उठा रही है और हाल ही में उसने 2,625 समुद्री मील (लगभग 4,800 किलोमीटर) की फ्लाइंग रेंज और बढ़ी हुई फ्यूल एफिशिंएसी के वादे के साथ लास वेगास में होंडाजेट 2600 कॉन्सेप्ट को शोकेस किया है। यह शोकेस HondaJet Elite S लग्जरी एयरक्राफ्ट की अनवीलिंग के तुरंत बाद आया है।
PunjabKesari
HondaJet 2600 कॉन्सेप्ट और HondaJet में कई चीजें समान हैं। इसकी लंबाई 57.79 फीट और पंखों का फैलाव 56.792 फीट है। HondaJet 2600 कॉन्सेप्ट की मैक्सिमम क्रूज स्पीड 450 समुद्री मील और मैक्सिमम क्रूजिंग हाईट 47,000 फीट है। इसमें 120 क्यूबिक फीट बैगेज स्पेस भी है। होंडा एयरक्राफ्ट कंपनी का दावा है कि ये लाइट जेट न केवल अपने दूसरे प्रोडक्ट की तुलना में तेज और ऊंचा जाएगा,  बल्कि हल्के जेट की तुलना में कम से कम 20% ईंधन की कम खपत भी करेगा।
PunjabKesari
इंटीरियर में तीन केबिन लेआउट की पेशकश के साथ एक शानदार अनुभव की उम्मीद की जा सकती है। पहला लेआउट पैसेंजर के लिए चार सीटों की पेशकश करता है। दूसरे लेआउट में स्पेशल एक्सपीरिएंस के लिए केवल दो सीटें हैं। तीसरे लेआउट में चार पैसेंजर सीटों के अलावा एक काउच दिया गया है।
PunjabKesari
HondaJet 2600 कॉन्सेप्ट फ्यूस रीफिलिंग के लिए बिना रुके बड़ी दूरी को कवर कर सकता है और मौजूदा दौर में पेश किए जा रहे हल्के या मिड साइज के प्राइवेट जेट की तुलना में यह एक सस्ता विकल्प भी साबित हो सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!