जानिए मार्च में कौन सी गाड़ियों ने भारतीय बाज़ार में हुई लॉन्च और कितनी है इनकी कीमत

Edited By Radhika,Updated: 31 Mar, 2023 02:23 PM

know which vehicles entered the indian market in march and how much they cost

मार्च 2023 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहा। कई कंपनियों ने अपने पापुलर मॉडल्स लॉन्च किए हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन सी नई गाड़ियां लॉन्च हुई  हैं और कितनी है इनकी कीमत-

ऑटो डेस्क: मार्च 2023 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहा। कई कंपनियों ने अपने पापुलर मॉडल्स लॉन्च किए हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन सी नई गाड़ियां लॉन्च हुई  हैं और कितनी है इनकी कीमत-

PunjabKesari

1. Maruti Brezza CNG-

Maruti ने इंडियन मार्केट में अपने पापुलर मॉडल ब्रेज़ा के सीएनजी वर्जन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.14 लाख से लेकर 12.06 लाख तक जाती है। इसमें 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी, नेचुरली-अस्पिरिटेड इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि 2023 मारुति ब्रेजा सीएनजी 25.51 किमी/किग्रा  माइलेज प्राप्त हो सकती है।

PunjabKesari

2.Hyundai Verna-

हुंडई ने भारत में नई वरना को 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपए की कीमत पर पेश कर दिया है। नई वरना 4 वेरिएंट्स में पेश की गई है। बता दें कि इसे लॉन्च से पहले ही 8,000 बुकिंग्स प्राप्त हो गई थी।  

3. 2023 Toyota Innova Crysta-

2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 19.13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। इसे कुल चार वैरिएंट - जी, जीएक्स, वीएक्स व जेडएक्स में पेश किया गया है। इनोवा क्रिस्टा को इनोवा हाईक्रॉस के साथ-साथ बेचा जाएगा। कंपनी ने इसे 7-सीटर व 8-सीटर ऑप्शन में पेश किया है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.09 लाख रुपए जाती है।  

PunjabKesari

4. 2023 Honda City-

होंडा सिटी को एक नए अवतार में 11.49 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। सिटी के टॉप वेरिएंट की कीमत 20.39 लाख रुपये बताई गई है। इसे भी 4 वेरिएंट्स- एसवी, वी, वीएक्स तथा जेडएक्स  में लाया गया है। नई होंडा सिटी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है जो 120 बीएचपी का पॉवर व 145 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

<>

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!