6 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है नई वेन्यू एन लाइन

Edited By Akash sikarwar,Updated: 18 Aug, 2022 11:24 AM

new venue n line to be launched on 6th september

Hyundai ने 2021 में भारत में नई i20 N लाइन को पेश किया था। जिसके बाद अब Hyundai अब वेन्यू N लाइन को 6 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इस नई N ​​लाइन वेन्यू को टॉप रेंज मॉडल में पेश करेगी, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई सारे अपडेट्स दिए जाने वाले...

ऑटो डेस्क:  Hyundai ने 2021 में भारत में नई i20 N लाइन को पेश किया था। जिसके बाद अब Hyundai अब वेन्यू N लाइन को 6 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इस नई N ​​लाइन वेन्यू को टॉप रेंज मॉडल में पेश करेगी, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई सारे अपडेट्स दिए जाने वाले हैं।  

2 ट्रिम्स में होगी अवेलेबल –

नई वेन्यू एन लाइन को 2 ट्रिम्स- N6 और N8 में पेश किया जाएगा।

Hyundai Venue N Line: इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन

वेन्यू एन लाइन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। और इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक और 6-स्पीड आईएमटी गियरबाक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।

PunjabKesari

Hyundai Venue N Line: एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन-

एक्सटीरियर डिजाइनिंग की बात करें तो इसके फ्रंट फेंडर पर 'N Line' बैजिंग मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, रूफ रेल पर लाल इंसर्ट, नए डिज़ाइन किए गए अलाय व्हील्स दिए जाएंगे। इंटीरियर मे  वेन्यू एन लाइन के मौजूदा मॉडल के समान डिजाइन और लेआउट ही दिए जाने की संभावना है। इस के अलावा इसे ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम पर डिजाइन किया जा सकता है। 

फीचर डिटेल्स-

फीचर्स की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट- N8 में कई सारे फीचर्स जैसे-वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, पावर्ड ड्राइवर सीट, LED प्रोजेक्टर और कॉर्नरिंग हेडलैंप और को शामिल किया जा सकता है।

अनुमानित कीमत और राइवल्स-

कीमत कों लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वेन्यू एन लाइन की कीमत 11 लाख रुपए हो सकती है। वहीं राइवल्स के मामले में यह किआ सॉनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को टक्कर देने वाली है। 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!