11 दिसंबर को BMW भारत में लॉन्च करेगी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार, दो वैरिएंट में होगी लॉन्च

Edited By Piyush Sharma,Updated: 26 Nov, 2021 06:12 PM

on december 11 bmw will launch the first all electric car in india

भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट से अभी तक बीएमडब्ल्यू गायब है, जबकि मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और ऑडी ने भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपने पैर जमा लिए हैं। हालांकि यह जल्द ही बदलने वाला है, क्योंकि बीएमडब्ल्यू भारत में अपनी पहली कंप्लीट...

ऑटो डेस्क : भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट से अभी तक बीएमडब्ल्यू गायब है, जबकि मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और ऑडी ने भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपने पैर जमा लिए हैं। हालांकि यह जल्द ही बदलने वाला है, क्योंकि बीएमडब्ल्यू भारत में अपनी पहली कंप्लीट इलेक्ट्रिक कार - iX SUV पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस कार के 11 दिसंबर को लॉन्च होने की संभावना है। बीएमडब्ल्यू iX कंपलीट सीबीयू के माध्यम से भारत में आएगी और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को टक्कर देगी

img

ग्लोबली BMW iX दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है - iX xDrive 40 और iX xDrive 50। बात करें इसके पहले वैरिएंट की तो इसमें 326hp की पावर है, जो 630Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। WLTP साइकिल के अनुसार इसकी ड्राइविंग रेंज 414km तक है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि iX xDrive 40 वैरिएंट 6.1 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकता है। दूसरे वैरिएंट की बात करें तो यह 523hp की पावर और 765Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसकी WLTP साइकिल पर 611km तक की ड्राइविंग रेंज है। बीएमडब्ल्यू के मुताबिक, आईएक्स का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकता है

img

दोनों वैरिएंट में एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप है जिसमें हर एक्सल पर एक मोटर है, जो इसे प्रभावी रूप से ऑल-व्हील ड्राइव देता है। हालांकि, AWD सिस्टम ड्राइविंग की स्थिति के आधार पर आगे और पीछे के एक्सल के बीच अलग-अलग टॉर्क डिस्ट्रीब्यूट करता है। इस प्रकार कोई भी iX को प्योर रियर-व्हील-ड्राइव सेट-अप (जो अधिक कुशल है) में चला सकता है और फिर जरूरत पड़ने पर ऑल-व्हील ड्राइव पर स्विच कर सकता है।

img

IX का xDrive 50 वैरिएंट 105.2 kWh बैटरी से लैस है, जबकि xDrive 40 में 71kWh बैटरी पैक लगाया गया है। iXDrive 50 एडिशन की बैटरी को 35 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि iX xDrive 40 वैरिएंट DC चार्जर का उपयोग करके 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सिर्फ 31 मिनट का समय लेता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!