पहाड़ से गिरकर चकनाचूर हुई Tesla की मॉडल एस P90D, सकुशल निकला चालक

Edited By Akash sikarwar,Updated: 27 Nov, 2021 07:45 PM

tesla s s p90d shattered after falling from a mountain

प्यूर्टो रिको में Tesla की मॉडल एस P90D कार पहाड़ से नीचे गिर गई। खास बात यह रही कि इतने बडे एक्सीडेंट के बाद भी कार चालक के सिर्फ हाथ में खरोंच आई और वह सकुशल बाहर निकल गया।

ऑटो डेस्क। प्यर्टो रिको (Puerto Rico) में Tesla की मॉडल एस P90D कार पहाड़ से नीचे गिर गई। खास बात यह रही कि इतने बडे एक्सीडेंट के बाद भी कार चालक के सिर्फ हाथ में खरोंच आई और वह सकुशल बाहर निकल गया।
PunjabKesari
इस एक्सीडेंट ने ऑनलाइन इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्यूनिटी का ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें खुद Tesla के सीईओ एलन मस्क भी शामिल हैं। उन्होंने घटना के बाद की एक ट्विटर पोस्ट को लाइक भी किया है।

PunjabKesari
मॉडल S P90D के मलबे की तस्वीरें इलेक्ट्रिक व्हीकल एडवोकेट एलियास सोब्रिनो नजुल द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई हैं, उन्होंने बाद में कमेंट करते हुए यह भी बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से दुर्घटना में शामिल व्यक्ति को जानते हैं। फोटोज एक्सीडेंट के बाद कार के कुछ हिस्सों को हटाने के बाद लिया गया था। तस्वीरों में देखकर ही लग रहा है कि दुर्घटना बहुत गंभीर थी। गनीमत रही कि चालक की जान बच गई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!