Edited By Akash sikarwar, Updated: 25 Jan, 2022 01:36 PM

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में नई 2022 CBR650R मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा की है। देश में यह नई बाइक CKD यानि कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन के रुप में पेश की जाएगी। कंपनी द्वारा इस नई बाइक के लिए बुकिंग विंडो खोल दी गई...
ऑटो डेस्क: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में नई 2022 CBR650R मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा की है। देश में यह नई बाइक CKD यानि कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन के रुप में पेश की जाएगी। कंपनी द्वारा इस नई बाइक के लिए बुकिंग विंडो खोल दी गई है और इसे कंपनी के एक्सक्लूसिव बिगविंग टॉपलाइन शोरूम से बुक किया जा सकता है। इसका एक्स-शो रुम प्राइज़ 9,35,427 रुपए रखा गया है।

लॉन्चिंग के दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि 2022 Honda CBR650R में पावरफुल इंजन दिया गया है। इस नई बाइक की सवारी ग्राहकों के लिए काफी रोमांच भरी होगी। इसी के साथ आपको बता दें कि बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट और ऑफिशियल लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई डिटेल सामने नहीं आई है।