Edited By Parminder Kaur,Updated: 08 Jun, 2023 10:13 AM
1 जून से सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर मिलने वाली FAME II सब्सिडी में कटौती इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं, जिसके चलते Tork Motors ने भी अपनी Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस...
ऑटो डेस्क. 1 जून से सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर मिलने वाली FAME II सब्सिडी में कटौती इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं, जिसके चलते Tork Motors ने भी अपनी Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 19 हजार रुपये की वृद्धि की है। अब इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.87 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है।
फेम-2 सब्सिडी
फेम-2 सब्सिडी के तहत पहले सरकार 15000 रुपये प्रति किलोवॉट के हिसाब से सब्सिडी देती थी, जो घटकर 10 हजार रुपये हो गई है। उदाहरण के तौर पर पहले अगर किसी ईवी में 3 किलोवॉट की बैटरी लगी हुई है, तो उसपर सरकार 45 हजार रुपये तक की छूट देती थी, लेकिन अब ये घटकर 30 हजार रुपये रह गई है। Kratos R जिस पर पहले 60,000 रुपये का इंसेंटिव मिलता था, अब सिर्फ 22,500 रुपये मिलता है।
पावरट्रेन
Tork Kratos R में एक एक्सीयल फ्लक्स PMS मोटर मिलता है, जो 12 bhp का पीक टॉर्क और 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। ये इलेक्ट्रिक बाइक 3.5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये बाइक 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो इको मोड में सिंगल चार्ज पर 120 किमी की रेंज देती है, जो सिटी मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 70 किमी तक कम हो जाती है। यह मॉडल फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जो बाइक को एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज कर देता है।