टोयोटा ने की पिक-अप ट्रक Hilux की कीमत में कटौती

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Mar, 2023 05:32 PM

toyota hilux pick up truck price revised

टोयोटा ने अपने इकलौते पिक-अप ट्रक Hilux की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने इसकी नई कीमत को आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। कुछ समय पहले ही इसके लिए दोबारा से बुकिंग को शुरू की गई थी। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई कीमतों की जानकारी के अनुसार...

ऑटो डेस्क. टोयोटा ने अपने इकलौते पिक-अप ट्रक Hilux की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने इसकी नई कीमत को आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। कुछ समय पहले ही इसके लिए दोबारा से बुकिंग को शुरू की गई थी। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई कीमतों की जानकारी के अनुसार Hilux की एक्स शोरूम कीमतों में 3.59 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। 3.59 लाख रुपये की कटौती इसके 4x4 स्टैंडर्ड एमटी वेरिएंट में की गई है।

PunjabKesari

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 4x4 स्टैंडर्ड एमटी वेरिएंट की नई एक्स शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपये हो गई है और पहले यह 33.99 लाख रुपये एक्स शोरूम थी। इसके अलावा 4x4 हाई एमटी की नई कीमत 37.15 लाख रुपये हो गई है। बढ़ोतरी से पहले इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 35.80 लाख रुपये थी। पिक-अप ट्रक के इकलौते ऑटोमैटिक वेरिएंट 4x4 हाई एटी की नई कीमत 37.90 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है। पहले इसकी एक्स शोरूम कीमत 36.80 लाख रुपये थी।

PunjabKesari


फीचर्स

Hilux पिक-अप ट्रक में लैदर सीट्स, ड्यूल जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, स्मार्ट एंट्री, ऑटो हैड लैंप, आठ इंच की इंफोटेनमेंट टेबल स्टाइल स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले, सात एसआरएस एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, मौसम और सड़क के मुताबिक बेहतर कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, टायर एंगल मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पावर और ईको ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!