यूरोप में अनवील हुई टोयोटा हिल्क्स, मिलेगी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नीक

Edited By Radhika,Updated: 20 Nov, 2023 01:13 PM

toyota hilux unveiled in europe will get mild hybrid technology

Toyota ने यूरोपीय मार्केट में हिलक्स हाइब्रिड एडिशन के पेश कर दिया है। इसके प्रोटोटाइप की पहले अफ्रीका में टेस्टिंग की गई थी। नए एडिशन में 2.8-लीटर डीजल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर और कुछ अन्य घटकों के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप दिया है।

ऑटो डेस्क: Toyota ने यूरोपीय मार्केट में हिलक्स हाइब्रिड एडिशन के पेश किया है। इसके प्रोटोटाइप की पहले अफ्रीका में टेस्टिंग की गई थी। नए एडिशन में 2.8-लीटर डीजल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर और कुछ अन्य घटकों के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप दिया है।

यूरोप के अलावा, हिलक्स एमएचईवी को आने वाले समय में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाज़ारों में भी पेश किया जाएगा। हिलक्स में मिलने वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन टोयोटा के अन्य मॉडल्स में भी आता है। वहीं टोयोटा ने पुष्टि की है कि फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नीक के साथ आने वाले अगले मॉडल्स में एक होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्च्यूनर और हिलक्स को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाता है और दोनों समान इंजन ऑप्शन मिलता है। इसी के साथ यह भी उम्मीद है कि टोयोटा अगले साल किसी समय भारत में एमएचईवी तकनीक पेश कर सकती है। फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी नही हुई की यह कौन से मॉडल्स में मिलेगी।

  

Related Story

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!