Toyota ने अनवील किया Hilux पिकअप ट्रक, 5 प्वाइंट में जानिए लुक्स औऱ परफॉर्मेंस से जुड़ी सभी बातें

Edited By Akash sikarwar,Updated: 20 Jan, 2022 02:59 PM

toyota unveils hilux pickup truck

भारत में Toyota Hilux को इस साल मार्च में लॉन्च से पहले अनवील किया गया है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी।

ऑटो डेस्क। भारत में Toyota Hilux को इस साल मार्च में लॉन्च से पहले अनवील किया गया है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। कंपनी इस पिकअप ट्रक के लिए ऑफिशियल बुकिंग 50,000 रुपये (ऑनलाइन) और 1 लाख रुपये (डीलरशिप पर) से शुरू कर चुकी है। Toyota Hilux पिकअप ट्रक को 30 प्रतिशत लोकलाइजेशन के साथ कर्नाटक प्लांट में असेंबल किया जाएगा।
PunjabKesari
ओवरऑल लुक्स-

Hilux में क्रोम सराउंड के साथ इनोवा क्रिस्टा जैसी फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और क्रोम-फिनिश्ड ओआरवीएम (रियरव्यू मिरर के बाहर) हैं। इसके अलावा डिज़ाइन एलीमेंट में 18-इंच मिक्स एलीमेंट व्हील और एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। Hilux के इंटीरियर में फॉर्च्यूनर जैसे स्टीयरिंग व्हील के साथ एक ऑल-ब्लैक केबिन और सिमिलर डैशबोर्ड लेआउट है।

फीचर्स-

टोयोटा ने Hilux में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं, जबकि पैसेंजर सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और एक रिवर्सिंग कैमरा दिया गया है।

कलर च्वाइस-

Toyota Hilux इंडियन मार्केट में 5 कलर्स में अवेलेबल होगा। इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल, सिल्वर मैटेलिक, सुपर व्हाइट और ग्रे मैटेलिक।
PunjabKesari
पावरट्रेन-

Hilux में कंपनी ने फॉर्च्यूनर का 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 204PS की पावर और 500Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें दो ड्राइव मोड भी दिए हैं, पावर और इको। इसके अलावा इसमें आपको 4 व्हील ड्राइव, 700 मिमी वाटर वेडिंग कैपिसिटी, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर एंगल मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और ऑटोमैटिक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल जैसे ऑफरोडिंग फीचर्स भी मिलते हैं।

राइवल्स और प्राइस-

Isuzu डी-मैक्स वी-क्रॉस के बाद Hilux भारत का दूसरा लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक होगा। जानकारों के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!