Edited By Radhika,Updated: 10 Dec, 2024 04:42 PM
टीवीएस मोटोसोल हाल ही में गोवा के वागाटोर में दो दिनों के लिए आयोजित किया गया। इस साल का मोटोसोल एक स्पेशल आयोजन रहा। इसमें कंपनी ने अपने नए 300 सीसी इंजन को अनवील किया, जिसे आरटी-एक्सडी4 300 नाम दिया गया।
ऑटो डेस्क: टीवीएस मोटोसोल हाल ही में गोवा के वागाटोर में दो दिनों के लिए आयोजित किया गया। इस साल का मोटोसोल एक स्पेशल आयोजन रहा। इसमें कंपनी ने अपने नए 300 सीसी इंजन को अनवील किया, जिसे आरटी-एक्सडी4 300 नाम दिया गया। इसके साथ ही टीवीएस ने रोनिन का अपडेटेड वर्जन भी पेश किया।
इस साल मोटोसोल में कैफे रेसर रोनिन मिज़ुनो मोटरसाइकिल ने सबसे आकर्षित किया। इस बाइक को स्मोक्ड गैराज के साथ मिलकर तैयार किया गया था। स्मोक्ड गैराज के मुताबिक, इस बाइक का मकसद "70 के दशक की स्ट्रीट रेसिंग की भावना को पुनः जीवित करना" था। इस बाइक का डिज़ाइन काफी अलग था। बाइक को पीले और काले रंग में रंगा गया है।
वहीं टीवीएस ने इवेंट में एक कस्टम-निर्मित कैफे रेसर को भी शोकेस किया जो रोनिन पर बेस्ड था। इस मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड रोनिन की तुलना में छोटा निकास भी शामिल है। इसे साल की शुरुआत में अनवील किया गया था।