Edited By Radhika,Updated: 20 Nov, 2023 06:05 PM

जर्मन ऑटोमेकर Volkswagen ने वर्टस सेडान और टाइगन एसयूवी के साउंड एडिशन के लिए टीज़र जारी किया है। दोनों मॉडल्स को 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों नए मॉडल में कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे।
ऑटो डेस्क: जर्मन ऑटोमेकर Volkswagen ने वर्टस सेडान और टाइगन एसयूवी के साउंड एडिशन के लिए टीज़र जारी किया है। दोनों मॉडल्स को 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों नए मॉडल में कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि मौजूदा मॉडल्स से अलग बनाने के लिए इनके फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने टाइगन जीटी ट्रेल एडिशन को भी पेश किया था। कॉस्मेटिक अपडेट्स के अलावा इसके पावरट्रेन में बदलाव न होने की उम्मीद है।
कीमत की बात करें तो वर्टस 11.48 लाख रुपए की शुरूआती कीमत, जीटी एज लिमिटेड एडिशन 17.10 लाख, स्टैंडर्ड वोक्सवैगन टाइगन, 11.62 लाख रुपए में उपलब्ध है। वही इसके जीटी एज ट्रेल एडिशन और जीटी एज लिमिटेड एडिशन की कीमत क्रमशः 16.30 लाख और 18 लाख रुपए है। यह सभी कीमतें एक्स शो-रुम के अनुसार बताई गई हैं। वर्टस और टाइगन के अपकमिंग साउंड एडिशन का प्राइज़ स्टैंडर्ड मॉडल के कंपेरिज़न में ज़्यादा होने की संभावना है।