Edited By Pardeep,Updated: 20 Sep, 2024 06:03 AM
बिहार के वैशाली के सोनपुर में बाढ़ के पानी में नाव पलट गई। हादसे के वक्त नाव पर 23 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लापता हैं। जानकारी के मुताबिक करंट लगने की वजह से यह हादसा हुआ। इसके बाद ही अफरा तफरी मची, जिससे नाव पलट गई।
नेशनल डेस्कः बिहार के वैशाली के सोनपुर में बाढ़ के पानी में नाव पलट गई। हादसे के वक्त नाव पर 23 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लापता हैं। जानकारी के मुताबिक करंट लगने की वजह से यह हादसा हुआ। इसके बाद ही अफरा तफरी मची, जिससे नाव पलट गई। लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना गुरुवार देर शाम की है।
जैतीया से बाढ़ग्रस्त गंगाजल पंचायत बाबुरानी के लिए 19 पर करीब डेढ़ दर्जन लोग अपने दैनिक कामकाज के साथ ही ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे। नाव पर एक पहलेजा शाहपुर दियारा का भी एक व्यक्ति सवार हो गया था, जिसे उतारने के लिए नाविक नाव को साइड कर रहा था कि बिजली के हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बाबू रानी निवासी भूषण प्रसाद बुरी तरह झुलस गए। साथ ही एक रेल यात्री कमलेश्वर राय भी जख्मी हुए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी से नाव गहरे पानी में पलट गई और नाव पर सवार सभी लोग डूबने लगे।