पटना के नौंवी कक्षा के छात्र आर्यन ने दिए गूगल को तीन एप, इनाम लेने से किया इनकार

Edited By prachi,Updated: 30 Jun, 2018 02:31 PM

aryan gave google three apps

राजधानी के नौंवी कक्षा के छात्र ने आर्यन राज तीन सॉफ्टवेयर एप बनाए जिसे गूगल ने एडॉप्ट किया है। इस पर गूगल ने आर्यन को दो लाख रुपए इनाम के रूप में देने चाहे लेकिन उसने इसे लेने से साफ इनकार कर दिया और इन पैसों को गरीबों में दान देने के लिए...

पटना: राजधानी के नौंवी कक्षा के छात्र आर्यन राज ने तीन सॉफ्टवेयर एप बनाए जिसे गूगल ने एडॉप्ट किया है। इस पर गूगल ने आर्यन को दो लाख रुपए इनाम के रूप में देने चाहे लेकिन उसने इसे लेने से साफ इनकार कर दिया और इन पैसों को गरीबों में दान देने के लिए कहा। 

आर्यन ने कंप्यूटर शॉर्टकट की, मोबाइल शॉटकर्ट की और व्हाट्सएप क्लीनर लाइट एप बनाए हैं। कंप्यूटर शार्टकट की और मोबाईल साफ्टवेयर की के जरिए कंप्यूटर या मोबाइल आपरेटर आसानी से किसी भी साफ्टवेयर फंक्शन को ऑपरेट कर सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप क्लीनर लाइट व्हाट्सएप की जंक फाइल को खुद स्कैन कर डिलीट कर देता है। 

नौंवी कक्षा का छात्र आर्यन आईआईटी में पढ़ाई करना चाहता है और इंजीनियर बनना चाहता है। आर्यन दीघा स्थित संत माइकल स्कूल का छात्र है। आर्यन की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता बहुत खुश हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!