Edited By Pardeep,Updated: 23 Aug, 2024 12:03 AM
बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनाही गांव की एक नहर (आहर) में बृहस्पतिवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कूदकर जान दे दी।
सासारामः बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनाही गांव की एक नहर (आहर) में बृहस्पतिवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कूदकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतकों में धोबीनिया टीकर गांव निवासी संजय चौहान की पत्नी आशा देवी (29) व उनके दो बच्चे सत्यम (9) और आदित्य (7) शामिल हैं।
नौहट्टा के थाना प्रभारी मोहम्मद कमलुद्दीन के अनुसार गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पानी में एक बच्चे का शव देखकर ग्रामीणों द्वारा सूचित किए जाने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के कारण के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।