बिहारः कबाड़ी वाले ने किया बड़ा खुलासा, 8500 में खरीदी थी मैट्रिक परीक्षा की गायब हुई कॉपियां

Edited By prachi,Updated: 23 Jun, 2018 04:12 PM

ragman did big disclosure

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की 42000 उत्तरपुस्तिका गायब होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में कबाड़ीवाले ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने यह कॉपियां 8 हजार 500 रुपए में विद्यालय के चपरासी छट्ठू सिंह से खरीदी थी। इस मामले में...

पटनाः बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की 42000 उत्तरपुस्तिका गायब होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में कबाड़ीवाले ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने यह कॉपियां 8 हजार 500 रुपए में विद्यालय के चपरासी छट्ठू सिंह से खरीदी थी। कबाड़ी वाले ने बताया कि वह देर रात अॉटोरिक्शा लेकर स्कूल पहुंचा था जिसके बाद चपरासी ने उसे कॉपियां 8 हजार 500 रुपए में बेच दी थी। इस मामले में कबाड़ीवाले पप्पू गुप्ता और अॉटोचालक संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
PunjabKesari
गोपालगंज के एसएस बालिका विद्यालय से गायब हुई 42000 कॉपियों के मामले में पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से एक महीने के अंदर पूरे मामले पर जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन एवं न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद की दो सदस्यीय खंडपीठ ने इसे लोकहित याचिका मानते हुए कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने स्कूल के कैंपस की झाड़ियों से कॉपियों के 200 खाली बैग बरामद किए हैं।
PunjabKesari
20 जून को बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का परिणाम घोषित होना था लेकिन उसके एक दिन पहले ही गोपालगंज के एसएस बालिका विद्यालय से 42000 कॉपियों के गायब होने का मामला सामने आया। इसके चलते परिणाम घोषित करने की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। अब नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे। इस मामले में स्कूल के प्रिंसीपल को भी गिरफ्तार किया गया है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!