पथ निर्माण मंत्री का बयान, कहा- सड़कों और पुलों के निरीक्षण का विशेष अभियान हुआ शुरू

Edited By prachi,Updated: 22 May, 2018 07:06 PM

statement of road construction minister

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि विभाग की ओर से राज्य में निर्माणाधीन सड़कों और पुलों के निरीक्षण का विशेष अभियान शुरू हो गया है। मंत्री ने बताया कि निरीक्षण की स्थिति के बारे में कार्यस्थल से ही निरीक्षण दलों द्वारा प्रतिवेदन...

पटनाः बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि विभाग की ओर से राज्य में निर्माणाधीन सड़कों और पुलों के निरीक्षण का विशेष अभियान शुरू हो गया है। मंत्री ने बताया कि निरीक्षण की स्थिति के बारे में कार्यस्थल से ही निरीक्षण दलों द्वारा प्रतिवेदन ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि विभाग के 80 अभियंताओं का दल निरीक्षण के कार्य में लगा है।

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इन दलों ने मंगलवार को 1117 किलोमीटर लंबाई में 100 पथों का निरीक्षण किया, जिसमें 18 पुलों का निरीक्षण शामिल है। पथ निर्माण विभाग के एक भवन का भी निरीक्षण किया गया। नंदकिशोर यादव ने बताया कि 21 मई से प्रारम्भ हुआ निरीक्षण का विशेष अभियान अगले पांच दिनों तक चलेगा। निरीक्षण के फलाफल के आधार पर विभाग संवेदकों एवं अभियंताओं के कार्यकलापों का आकलन कर अग्रेतर कार्रवाई करेगा।

यादव ने बताया कि तटस्थ मूल्यांकन से विभाग की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्याें की गुणवत्ता में अधिक से अधिक सुधार आएगा और कार्यान्वयन के प्रति संबंधित अभियंताओं एवं संवेदकों को अपनी जिम्मेवारी का और भी बोध होगा। उन्होंने आज के निरीक्षण की उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!