बिहार के राज्यपाल ने पूर्व PM राजीव गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान

Edited By prachi,Updated: 18 May, 2018 03:31 PM

the governor gave a big statement about the former pm rajiv gandhi

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ईमानदार आदमी थे। बोफोर्स घोटाले में वह बिल्कुल निर्दोष थे। यह कहना बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का है। उन्होंने पटना के मौर्या होटल में आयोजित शिक्षा जगत से जुड़े एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। राज्यपाल ने...

पटनाः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ईमानदार आदमी थे। बोफोर्स घोटाले में वह बिल्कुल निर्दोष थे। यह कहना बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का है। उन्होंने पटना के मौर्या होटल में आयोजित शिक्षा जगत से जुड़े एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। 

राज्यपाल ने दावा किया है कि बोफोर्स घोटाले में राजीव गांधी नहीं बल्कि उनके नजदीकी लोग शामिल थे जिन्होंने उन्हें फंसाया। इस मामले में आरोपी इटली के बिजनसमैन ओत्तावियो क्वात्रोकी की गांधी परिवार से नजदीकी ने उनको सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया था। वहीं इस मामले पर राज्यपाल का यह बयान काफी हैरान कर देने वाला है।

बता दें कि बोफोर्स तोप सौदे के चलते 1980 के दशक में देश की राजनीति में भूचाल सा आ गया था। आरोप था कि कुल चार सौ बोफोर्स तोपों की खरीद का सौदा 1.3 अरब डॉलर का था। स्वीडन की हथियार कंपनी बोफोर्स ने भारत के साथ सौदे के लिए 1.42 करोड़ डालर की रिश्वत बांटी थी। इस मामले के चलते 1989 में काग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!