सीबीएसई 12वीं के नतीजेः पटना, खगड़िया और औरंगाबाद में इन विद्यार्थियों ने किया टॉप

Edited By prachi,Updated: 27 May, 2018 04:43 PM

शनिवार को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में नोएडा की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंक हासिल करके टॉप किया है। पटना के कंकड़बाग इलाके के सचिवालय कॉलोनी के रहने वाले उज्जवल सिंह ने कॉमर्स में 97.8% अंक लाकर...

पटनाः शनिवार को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में नोएडा की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंक हासिल करके टॉप किया है। पटना के कंकड़बाग इलाके के सचिवालय कॉलोनी के रहने वाले उज्जवल सिंह ने कॉमर्स में 97.8% अंक लाकर अपने जिले में टॉप किया और शहर का नाम रोशन किया है। उज्जवल सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु को दिया है। उज्जवल सिंह ने बताया है कि वह बचपन से ही अपने माता-पिता और अपने गुरु की बात मानते आए हैं और वह आगे बड़े होकर एक सफल वकील या जज बनना चाहते हैं। 

खगड़िया में प्रिंस कुमार ने किया टॉप
वहीं गोगरी पीएल शिक्षा निकेतन के छात्र प्रिंस कुमार को 93.4 प्रतिशत अंक के साथ खगड़िया में पहला स्थान मिला है। पीएल शिक्षा निकेतन के ही के छात्र नवतेज कुमार 90.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरा स्थान तथा योगेश कुमार ने 88 प्रतिशत अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया हैै। इसके अतिरिक्त पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल परबत्ता की पलक यश 88 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही।
PunjabKesari
सफल छात्र एवं छात्राओं को प्रिंसिपल ने दी बधाई 
जिले के चार स्कूलों में सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 113 छात्र व छात्रा ने भाग लिया। इसमें गोगरी के पीएल शिक्षा निकेतन के 42, डीएवी स्कूल खगड़िया के 10, केन्द्रीय विद्यालय खगड़िया के 21 और पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल परबत्ता के 40 बच्चे शामिल हुए। सीबीएसई में सफल छात्र एवं छात्राओं को पाटलिपुत्रा सेन्ट्रल स्कूल परबत्ता की प्रिंसिपल जुली सिंह, पीएल शिक्षा निकेतन गोगरी के प्रिंसिपल मृत्युंजय कुमार झा, केन्द्रीय विद्यालय खगड़िया के प्रिंसिपल यशदीप रोहिल्ला, एसएल डीएवी स्कूल के चन्द्र मणी सिंह ने बधाई दी है। 
PunjabKesari
औरंगाबाद में टॉपर बने खुर्शीद खालिक 
औरंगाबाद के मशजीद के समीप स्थित एक छोटे से वस्त्रालय मालिक अब्दुल खालिक के पुत्र खुर्शीद खालिक ने कॉमर्स विषय मे लगभग 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!