तेल के ऊंचे दाम : लाभ भी, संकट भी

Edited By ,Updated: 28 Sep, 2021 03:54 AM

high oil prices profit as well as crisis

र्ष 2015 में विश्व बाजार में तेल के दाम उछल रहे थे और 111 अमरीकी डालर प्रति बैरल के स्तर पर थे। इसके बाद 2020 में कोविड संकट के दौरान इनमें भारी गिरावट आई और दाम केवल 23 डालर प्रति बैरल रह गए। वर्तमान में पुन: इसमें कुछ वृद्धि हुई है और ये मूल्य आज...

वर्ष 2015 में विश्व बाजार में तेल के दाम उछल रहे थे और 111 अमरीकी डालर प्रति बैरल के स्तर पर थे। इसके बाद 2020 में कोविड संकट के दौरान इनमें भारी गिरावट आई और दाम केवल 23 डालर प्रति बैरल रह गए। वर्तमान में पुन: इसमें कुछ वृद्धि हुई है और ये मूल्य आज 76 डालर प्रति बैरल के स्तर पर आ गए हैं। इसी अवधि में देश के घरेलू बाजार में पैट्रोल के दाम की चाल बिल्कुल अलग रही है। 2015 में घरेलू बाजार में पैट्रोल के दाम 70 रुपए प्रति लीटर थे। जब 2020 में विश्व बाजार में तेल के दाम घटकर 23 डालर प्रति बैरल हो गए थे, उस समय हमारे बाजार में तेल के दाम घटे नहीं बल्कि 70 रुपए प्रति लीटर के लगभग ही बने रहे। 

कारण यह कि जैसे-जैसे विश्व बाजार में तेल के दाम में गिरावट आई, उसी के समानांतर हमारी केंद्र सरकार ने तेल पर वसूली जाने वाली एक्साइज ड्यूटी एवं राज्य सरकारों ने बिक्री कर में वृद्धि की। नतीजा यह हुआ कि विश्व बाजार में दाम में जितनी गिरावट आई, उतनी ही घरेलू टैक्स में वृद्धि हुई और बाजार में पैट्रोल का दाम 70 रुपए प्रति लीटर पर ही टिका रहा। इसके बाद इस वर्ष 2021 में विश्व बाजार में तेल के दाम पुन: बढ़े हैं और जैसा कि बताया गया है, वर्तमान में ये 76 डालर प्रति बैरल पर आ गए हैं लेकिन इस बीच घरेलू दाम स्थिर नहीं रहे। विश्व बाजार में तेल के दाम के समानांतर घरेलू बाजार में पैट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। 2020 के 70 रुपए से बढ़कर आज ये दिल्ली में 102 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। 

इस वर्ष जैसे-जैसे विश्व बाजार में ईंधन तेल के दाम बढ़े, उस अनुरूप हमारी सरकार ने तेल पर वसूल किए जाने वाले टैक्स में कटौती नहीं की और घरेलू बाजार में तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार मालामाल हो रही है। वर्ष 2015 में केन्द्र सरकार को तेल से 72,000 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था जो वर्तमान वर्ष में 3,00,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। यानी 2015 और आज की तुलना करें तो विश्व बाजार में तेल के दाम उस समय के 111 डालर से घट कर वर्तमान में 76 डालर रह गए हैं लेकिन केन्द्र सरकार का राजस्व कई गुणा बढ़ गया है। स्पष्ट है कि सरकार ने ईंधन तेल पर भारी टैक्स वसूल किया है। 

तेल के ऊंचे दाम का एक विशेष प्रभाव यह है कि महंगाई में वृद्धि होती है। पैट्रोल के साथ डीजल के दाम बढ़ते हैं, जिससे माल की ढुलाई महंगी हो जाती है और परिणामस्वरूप बाजार में प्रत्येक माल महंगा हो जाता है। केयर रेटिंग के अनुसार पैट्रोल के दाम का हमारे थोक मूल्य सूचकांक में 1.6 प्रतिशत का हिस्सा होता है और डीजल का 3.1 प्रतिशत का। यानी पैट्रोल के दाम में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई तो थोक मूल्य सूचकांक में केवल 1.6 प्रतिशत की वृद्धि होगी। वर्तमान में पैट्रोल के दाम में 2015 की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है-70 रुपए से बढ़ कर ये 102 रुपए हो गए हैं। इस वृद्धि से थोक मूल्य सूचकांक में मात्र 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई होगी, ऐसा माना जा सकता है। 

डीजल के दाम में जो 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है उसका हमारे थोक मूल्य सूचकांक में प्रभाव 1.5 प्रतिशत माना जा सकता है। दोनों का सम्मिलित प्रभाव मात्र 2.5 प्रतिशत माना जा सकता है। तुलना में 2015 से 2021 के बीच महंगाई इससे कहीं ज्यादा बढ़ी है  इससे स्पष्ट है कि महंगाई पर पैट्रोल के दाम में वृद्धि का प्रभाव कम और अन्य कारकों का ज्यादा है इसलिए हम कह सकते हैं कि पैट्रोल के दाम में वृद्धि का महंगाई पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ता। पैट्रोल के दाम में वृद्धि का दूसरा संभावित प्रभाव मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों पर पड़ सकता है लेकिन अपने देश में अधिकतर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग बिजली से चलते हैं जिसका दाम बीते कुछ वर्षों में लगातार गिर रहा है इसलिए उद्योगों पर भी पैट्रोल के बढ़े दाम का नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखता। 

पैट्रोल के दाम में वृद्धि का एक लाभ यह है कि हमारी आर्थिक संप्रभुता की रक्षा होती है। हम अपनी खपत का 85 प्रतिशत पैट्रोल आयात करते हैं, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था आयातों पर निर्भर हो जाती है। किसी भी वैश्विक संकट के समय हम दबाव में आ सकते हैं। जब घरेलू बाजार में पैट्रोल के दाम बढ़ते हैं तो लोग ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का उपयोग ज्यादा करते हैं, जैसे वे बस से यात्रा ज्यादा करेंगे जिसमें ईंधन की खपत कम होती है; अथवा लोग इलैक्ट्रिक कार या मैट्रो का उपयोग करेंगे, जिससे देश में पैट्रोल की खपत कम होगी, हमारी आयातों पर निर्भरता कम होगी और हमारी आॢथक सम्प्रभुता की रक्षा होगी। तेल के ऊंचे दाम का दूसरा लाभप्रद प्रभाव पर्यावरण का है। तेल के जलने से कार्बन डाईआक्साइड का भारी मात्रा में उत्सर्जन होता है, फलस्वरूप धरती का तापमान बढ़ रहा है। बाढ़ आदि प्राकृतिक प्रकोप बढ़ रहे हैं, इसलिए तेल के ऊंचे मूल्य मूल रूप से देश के लिए लाभप्रद हैं। 

लेकिन संकट यह दिखता है कि तेल के ऊंचे मूल्य से वसूल किए गए राजस्व का उपयोग सरकार अपनी खपत को पोषित करने के लिए कर रही है। वर्तमान वर्ष 2021-22 में सरकार के पूंजी खर्च में 1,15,000 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई जबकि पूंजी की बिक्री से 1,42,000 करोड़ रुपए की प्राप्ति का अनुमान है। यानी तेल से अर्जित अतिरिक्त आय का उपयोग पूंजी खर्चों को बढ़ाने में नहीं किया गया। इसी क्रम में जनकल्याण योजनाओं में भी खर्च में वृद्धि नहीं हुई है। उदाहरणत: मनरेगा में 34 प्रतिशत की कटौती हुई है और प्रधानमंत्री किसान योजना में 10,000 करोड़ रुपए की कटौती हुई है। इससे स्पष्ट है कि तेल से अर्जित अतिरिक्त राजस्व का उपयोग सरकार अपने कर्मियों को वेतन देने अथवा अन्य खपत में कर रही है जो कि अनुचित है। अत: सही नीति यह है कि तेल के दामों में वृद्धि की जाए लेकिन शर्त यह है कि उससे अर्जित रकम का उपयोग नए निवेश के लिए किया जाए न कि सरकार की खपत को पोषित करने में।-भरत झुनझुनवाला     

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!