हम कब अपने नायकों को पहचानेंगे

Edited By ,Updated: 01 Dec, 2022 06:24 AM

when will we recognize our heroes

जो राष्ट्र अपने नायकों को नहीं पहचानता, उनका सम्मान नहीं करता वह जीवित रहने का अधिकार खो देता है। पहले भारत का तीन हिस्सों (खंडित भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश) में विभाजित होना, फिर कश्मीर के एक तिहाई पर कब्जा हो जाना और 1962 के चीन युद्ध में देश...

जो राष्ट्र अपने नायकों को नहीं पहचानता, उनका सम्मान नहीं करता वह जीवित रहने का अधिकार खो देता है। पहले भारत का तीन हिस्सों (खंडित भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश) में विभाजित होना, फिर कश्मीर के एक तिहाई पर कब्जा हो जाना और 1962 के चीन युद्ध में देश की शर्मनाक हार होना-इसी रोग के कुछ लक्षण हैं। 

‘देर आए दुरुस्त आए’ एक पुरानी कहावत है, जो दिल्ली में 23-25 नवंबर को संपन्न हुए कार्यक्रम पर बिल्कुल चरितार्थ होती है। असम के अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 400वीं जयंती पर दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके समापन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास केवल गुलामों का नहीं, योद्धाओं का भी है। किंतु देश के वीरों का इतिहास दबाया गया। क्या यह सत्य नहीं कि माक्र्स-मैकॉले मानस प्रेरित इतिहासकारों ने भारतीय इतिहास को सर्वाधिक विकृत किया है। यही कारण है कि अधिकांश पाठक लाचित बोरफुकन के नाम से शायद ही परिचित होंगे। क्या यह परिदृश्य देश के समक्ष एक बड़ी चुनौती नहीं? 

आखिर वीर लाचित कौन थे? जब वर्ष 1663 में तत्कालीन अहोम राजा जयध्वज क्रूर औरंगजेब की सेना से पराजित हुए, तब कालांतर में उनके उत्तराधिकारी राजा चक्रध्वज ने औरंगजेब के समक्ष झुकने से इंकार कर दिया। उन्होंने जलीय युद्ध-रणनीति में पारंगत लाचित बोरफुकन को अपना सेनापति बनाया। भीषण संघर्ष के बाद 1671 में लाचित के नेतृत्व में योद्धाओं ने सरायघाट में विशाल मुगल सेना को परास्त कर दिया। 

लाचित का पराक्रम उस माक्र्स-मैकॉले चिंतन को भी ध्वस्त करता है, जिसमें अक्सर कहा जाता है कि अंग्रेजों के कारण पूर्वोत्तर भारत का उभार हुआ। यह संयोग है कि जिस समय लाचित की यशगाथा का स्मरण किया जा रहा था, उसी दिन देशभर में सिख पंथ के नौंवे गुरु ‘हिंद दी चादर’ तेग बहादुरजी का बलिदान दिवस मनाया गया। 347 वर्ष पूर्व, इस्लाम अपनाने से इंकार करने पर औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुरजी के पवित्र धड़ से सिर को तलवार के प्रहार से अलग करवा दिया था, जिसका साक्षी लालकिले के समक्ष विद्यमान गुरुद्वारा सीसगंज साहिब आज भी है। 

यह पीड़ादायक है कि भारतीय समाज का एक विकृत वर्ग आक्रांताओं से लडऩे वाले लाचित बोरफुकन आदि वीरों के बजाय उन आततायियों का महिमामंडन अधिक करता है, जिन्होंने यहां की मूल बहुलतावादी सनातन संस्कृति को नष्ट किया, साथ ही इस भूखंड की अस्मिता और सामाजिक जीवन के मान बिंदुओं को भी रौंद डाला। उनके मजहबी उन्माद में हजारों मंदिर धूल-धूसरित हो गए, असंख्य निरपराधों को या तो तलवार के बल पर मतांतरित कर दिया या फिर वीभत्स मजहबी उत्पीडऩ के बाद मौत के घाट उतार दिया गया। इन्हीं आततायियों में से एक टीपू सुल्तान भी था। क्या टीपू सुल्तान भारत का नायक हो सकता है? 

मैसूर पर टीपू का 17 वर्षों (1782-1799) तक राज रहा था। स्वघोषित सैकुलरिस्ट (कांग्रेस सहित), मुस्लिम समाज का एक वर्ग और वाम इतिहासकारों ने साक्ष्यों को विकृत करके टीपू सुल्तान की छवि एक राष्ट्रभक्त, स्वतंत्रता सेनानी और पंथनिरपेक्षी-मूल्यों में विश्वास रखने वाले शासक के रूप में गढ़ी है।

यदि टीपू भारत का स्वतंत्रता सेनानी था, जो देश के लिए अंग्रेजों से लड़ा और इसी आधार पर उसे मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, तांत्या टोपे, नाना साहिब पेशवा-2 आदि योद्धाओं और राजा-रजवाड़े के साथ गांधीजी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस रूपी क्रांतिकारियों की पंक्ति में खड़ा किया जाता है, तो पाकिस्तान का दिल केवल कासिम, बाबर, गौरी, गजनवी के साथ टीपू जैसे इस्लामी आक्रांताओं के लिए ही क्यों धड़कता है? यह दिलचस्प है कि अंग्रेजों से लडऩे वाला टीपू और अंग्रेजों के वफादार सैयद अहमद खां-दोनों भारतीय उपमहाद्वीप में एक विशेष वर्ग के लिए ‘महान’ हैं। क्या इसका कारण दोनों की वह मानसिकता नहीं, जिसे ‘काफिर-कुफ्र’ अवधारणा से प्रेरणा मिलती है?

यह सच है कि टीपू ने ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लिया था। क्या इस आधार पर हम कुख्यात तानाशाह अडोल्फ हिटलर का यशगान करने लगें, क्योंकि उसने भी ब्रितानियों के खिलाफ युद्ध किया था? आखिर टीपू अंग्रेजों से क्यों लड़ा? यदि उसकी मंशा ब्रितानियों को भारत से खदेडऩे की थी, तो उसने अन्य औपनिवेशिक यूरोपीय शक्ति से सहायता क्यों मांगी?18 जनवरी 1790 को भेजे पत्र में सैयद अब्दुल दुलाई को टीपू सुल्तान ने लिखा था, ‘‘पैगंबर साहब और अल्लाह के करम से कालीकट के सभी ङ्क्षहदुओं को इस्लाम कबूल करवाया गया है। केवल कोचीन में कुछ छूट गए हैं, जिन्हें मैं जल्द ही मुसलमान बनाने के लिए संकल्पबद्ध हूं। मेरा जिहाद इस लक्ष्य को प्राप्त करना है।’’ क्या ऐसे कई पत्राचारों से टीपू सुल्तान के वास्तविक चरित्र और उसके मजहबी ङ्क्षचतन का आभास नहीं होता? 

तर्क दिया जाता है कि यदि टीपू सुल्तान सांप्रदायिक होता, तो उसके दरबार में कई हिंदू ब्राह्मण क्यों होते? यदि इस कुतर्क को आधार बनाएं, तो अंग्रेजों के लिए लडऩे वाले सैनिक, उनके राज में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी और यहां तक भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव को फांसी पर लटकाने वाले कौन थे? क्या वे शत-प्रतिशत जन्म से भारतीय नहीं थे? क्या इससे ब्रितानियों से मिली प्रताडऩा कम हो जाती है? यदि देशभक्ति इस देश की बहुलतावादी सनातन संस्कृति, उसके मान-बिंदुओं और परंपराओं को सम्मान देने का पर्याय है, तो निर्विवाद रूप से उस कसौटी पर क्रूर टीपू सुल्तान को राष्ट्रभक्त और सहिष्णु कहना-सच्चे राष्ट्रीय नायकों (लाचित बोरफुकन सहित) का अपमान है। लेखक वरिष्ठ स्तंभकार, पूर्व राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय-उपाध्यक्ष हैं।-बलबीर पुंज
 

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!