युवा पीढ़ी के ‘प्रेरणास्रोत’ कौन हों?

Edited By Pardeep,Updated: 13 Aug, 2018 03:35 AM

who are the inspiration of the younger generation

जो व्यक्ति देश और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता है, उसे शहीद का दर्जा दिया जाता है। शहीदी केवल मृत्यु के साथ ही जुड़ी नहीं होती, अपितु ऐसे व्यक्ति अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीवनभर अपने प्रयासों को भी बिना थके और बिना लोभ-लालच के समर्पित...

जो व्यक्ति देश और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता है, उसे शहीद का दर्जा दिया जाता है। शहीदी केवल मृत्यु के साथ ही जुड़ी नहीं होती, अपितु ऐसे व्यक्ति अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीवनभर अपने प्रयासों को भी बिना थके और बिना लोभ-लालच के समर्पित करते दिखाई देते हैं। स्वतंत्रता आन्दोलन में जो भी व्यक्ति जुडऩे का प्रयास करता था, वह सदैव अपनी जान हथेली पर रखे हुए ही दिखाई देता था। 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी के रूप में मनाया जाता है। 

21 अक्तूबर पुलिस बल का पृथक शहीदी दिवस है। 17 नवम्बर लाला लाजपत राय का शहीदी दिवस है और 19 नवम्बर को रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इन प्रमुख शहीदों के अतिरिक्त भी लाखों अन्य महान आत्माएं हैं, जिन्होंने अपने जीवन देश और समाज की रक्षा और सेवा में ही समर्पित किए हैं। उन सामान्य लोगों की शहादत उनके परिवार की स्मृतियों तक ही सीमित हो जाती है। 

दुर्भाग्यवश हमें ब्रिटिश राजनीतिक षड्यंत्र के तहत एक ऐसा पड़ोसी देश मिला जिसके साथ स्वतंत्रता के बाद की पूरी अवधि लगातार युद्ध और संग्राम में ही दिखाई देती रही है, जिसके समाप्त होने की सम्भावना भी निकट भविष्य में दिखाई नहीं दे रही है। ऐसी कठिन परिस्थितियों में आज यदि भारत के नागरिक सुरक्षित हैं, हमारा देश लगातार विकास के पथ पर अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, हमारे नागरिक अपनी शिक्षा और कला-कौशल का विकास करते हुए सुखी सम्पन्न जीवन यापन कर पा रहे हैं तो इसका पूरा श्रेय देश के उन कोटि-कोटि फौजियों, पुलिस तथा अद्र्धसैनिक बलों के उन जवानों को जाएगा, जो देश के अन्दर और बाहर से देश की रक्षा के लिए हर प्रकार के हमलों और अपराधों को रोकते हैं और देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन को भी दांव पर लगा देते हैं। ऐसे शहीद अपने परिवार और बच्चों को अनाथ छोड़कर भारत माता के नाथ अर्थात् संरक्षक की भूमिका निभाते हैं। 

जब भी सीमा पर किसी फौजी की शहादत का समाचार मिलता है तो सीमा से लेकर उस फौजी के घर, गली, गांव और शहर तक एक श्रद्धापूर्ण वेदना से भरी तरंगें दिखाई देती हैं। इसी प्रकार अपराधियों से लड़ते हुए पुलिस बल के जवान भी अपनी जान की बाजी लगाते हुए देखे जा सकते हैं। फौज और सरकार के उच्चाधिकारी पूरे सम्मान के साथ उस शहीद का छलनी शरीर अन्तिम संस्कार के लिए लाते हुए दिखाई देते हैं। सरकारों की तरफ से पर्याप्त मुआवजा और बच्चों की शिक्षा, नौकरी आदि का प्रबन्ध करने के प्रयास भी दिखाई देते हैं परन्तु कुछ ही सप्ताह या महीनों के बाद वे सारी वेदना तरंगें केवल परिवार तक ही सीमित हो जाती हैं।

शहादत के कुछ समय बाद ही समाज और सरकारें फिर से अपने-अपने आनन्द में मग्न दिखाई देती हैं जबकि शहीद का बेसहारा परिवार अपने दु:खों को ही अपनी पहचान बना लेता है। कुछ स्थानों में अवश्य ही समय-समय पर अपने क्षेत्रीय शहीदों की स्मृति में कुछ छिटपुट कार्यक्रमों के आयोजन चलते रहते हैं, परन्तु ऐसे आयोजन भी एक-दो वर्ष के बाद स्वत: ही समाप्त दिखाई देते हैं। स्मृति कार्यक्रमों के अतिरिक्त एक शहादत की प्रेरणा उत्पन्न होनी चाहिए परन्तु शहीद फौजी परिवार की दुर्दशा देखकर देश सेवा में शहीद होने की प्रेरणा नहीं अपितु अन्य नागरिकों के मन में इसका उलटा प्रभाव पडऩे लगता हैै। लोग अपने युवकों को देश सेवा के उद्देश्य से फौज तथा पुलिस बलों जैसे विभागों में जाने से रोकते हुए दिखाई देते हैं। 

केन्द्र और राज्य सरकारों को इस संबंध में एक विशेष योजना बनाकर इन शहीदों की स्मृति को पूरा सम्मान देने के कार्यक्रम प्रारम्भ करने चाहिएं। इस दिशा में एक साधारण परन्तु दूरगामी प्रभाव वाली योजना यह बन सकती है कि शहीद होने वाले प्रत्येक फौजी या पुलिस अधिकारी का एक बड़ा चित्र उसके संक्षिप्त परिचय तथा पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ उस विद्यालय के किसी एक कमरे  में स्थापित किया जाए, जिसमें कभी वह जवान छात्र के रूप में पढ़ता था। इस चित्र और स्मृति के साथ देश के लिए पूर्ण समर्पण और सेवा भावना की प्रेरणाएं भी शामिल की जानी चाहिएं। ऐसे शहीदों की पुण्यतिथि के अवसर पर भी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय उनके परिजनों तथा समाज के अन्य लोगों की उपस्थिति में उन्हें स्मरण किया जाए। केवल सड़कों के नामकरण आदि से प्रेरणाओं का संचार इतना नहीं हो पाता जितना विद्यालयों के माध्यम से सम्भव हो सकता है। विद्यालय में युवावस्था की ओर अग्रसर होते हुए बालक-बालिकाएं प्रेरणाओं को धारण करने में अधिक जीवन्त साबित हो सकते हैं। 

दिल्ली के इंडिया गेट पर स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लेने वाले अनेकों शहीदों के नाम लिखे गए हैं परन्तु आज इंडिया गेट केवल एक पर्यटन स्थल बनकर रह गया है। इन्हीं शहीदों के नाम, चित्र, परिचय और प्रेरणाएं यदि इनके विद्यालयों में स्थापित किए जाते तो आज उन गुमनाम परिवारों को भी बराबर सम्मान मिलता रहता। एक  जीवन की शहादत के बदले केवल एक दिन का सांकेतिक सम्मान न तो उस परिवार का कुछ कल्याण कर सकता है और न ही देश और समाज के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इसलिए शहीदों का सम्मान तभी चिरस्थायी हो सकता है जब उनके विद्यालयों में उनकी स्मृतियां स्थापित की जाएं। 

विद्यालयों में शहीदों के चित्र, परिचय और प्रेरणाएं स्थापित करने के कई लाभ होंगे। शहीद परिवारों का परिचय और उनके प्रति सहानुभूति की भावनाएं लगातार बनी रहेंगी। शहीद व्यक्ति के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर उनके परिवारों को आमंत्रित करके विशेष आयोजनों के मार्ग प्रशस्त होंगे। एक शहीद परिवार को सम्मानित करने का अर्थ होगा कि अनेकों बाल और युवक भी ऐसे राष्ट्रसेवा कार्यों के लिए प्रेरित होंगे और उनके परिवार भी ऐसी प्रेरणाओं में बाधक नहीं बनेंगे।-अविनाश राय खन्ना

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!