कोरोना बीमा पॉलिसियों के तहत 1.28 करोड़ लोगों को मिली सुरक्षा: इरडा प्रमुख खुंटिया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Jan, 2021 05:25 PM

1 28 crore people got protection under corona insurance policies

भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन सुभाष चंद्र खुंटिया ने शुक्रवार को कहा कि अभी तक देश में कोरोना बीमा पॉलिसियों के तहत 1.28 करोड़ लोगों को सुरक्षा (कवर) मिली है। उन्होंने कहा कि इन पॉलिसियों का

नई दिल्लीः भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन सुभाष चंद्र खुंटिया ने शुक्रवार को कहा कि अभी तक देश में कोरोना बीमा पॉलिसियों के तहत 1.28 करोड़ लोगों को सुरक्षा (कवर) मिली है। उन्होंने कहा कि इन पॉलिसियों का प्रीमियम संग्रह एक हजार करोड़ रुपए से अधिक रहा है। कोरोना महामारी के दौर में नियामक इरडा के निर्देश पर बीमा कंपनियों ने कोरोना कवच और कोरोना रक्षक नाम से दो बीमा उत्पाद पेश किया था। इसके अलावा बीमा कंपनियों ने कोविड-19 को लेकर सुरक्षा की भी घोषणाएं की थीं। 

खुंटिया ने कहा, ‘‘मानक उत्पाद कोरोना कवच के तहत 42 लाख लोगों को सुरक्षा दी गई, जबकि कोरोना रक्षक के तहत 5.36 लाख लोगों को सुरक्षा मिली। कोरोना से संबंधित सभी उत्पादों के तहत कुल मिलाकर 1.28 करोड़ लोगों को सुरक्षा दी गई और इनका प्रीमियम संग्रह एक हजार करोड़ रुपए से अधिक रहा।'' 

इरडा प्रमुख इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सालाना सम्मेलन को आभासी तरीके से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद देश में ब्रोकरों और बीमा कंपनियों के लिये काफी अवसर हैं। इसने (महामारी ने) लोगों को यह महसूस कराया है कि बीमा कितनी महत्वपूर्ण चीज है। उन्होंने कहा कि अब टिअर-2, 3 और 4 शहरों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अब वृद्धि इन्हीं शहरों से आएगी। खुंटिया ने कहा कि अब चीजें बेहतर प्रतीत हो रही हैं। हम महामारी को नियंत्रित करने के सरकार के सतत प्रयासों से खुश हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!