19,363 रुपए में बिकी एक किलो चायपत्ती

Edited By ,Updated: 28 Apr, 2017 03:31 PM

1 kg of tea leaf sold at rs 19 363

मशहूर मकईबारी टी एस्टेट की हाथ से बिनी दार्जिलिंग चायपत्ती को रिकॉर्ड दाम मिला। 26 अप्रैल को एक प्राइवेट सेल में यह मकईबारी चायपत्ती प्रति किलो 302 डॉलर (19,363 रुपए)

कोलकाताः मशहूर मकईबारी टी एस्टेट की हाथ से बिनी दार्जिलिंग चायपत्ती को रिकॉर्ड दाम मिला। 26 अप्रैल को एक प्राइवेट सेल में यह मकईबारी चायपत्ती प्रति किलो 302 डॉलर (19,363 रुपए) की दर से बिकी। अब तक सीजन के किसी भी टी प्लांट से पहली बिनाई वाली चायपत्तियों में किसी को इतना दाम नहीं मिला था।

155 साल पुराने मशहूर चाय बगान की अनोखी वरायटी वाली चायपत्ती को मकईबारी जापान ने खरीदा। मकईबारी जापान ऐसी कंपनी है जो विशेष रूप से मकईबारी चाय ही खरीदती है।

मकईबारी के चेयरमैन राजा बनर्जी ने इस चायपत्ती को बेहद नाजुक, सीजन की सबसे पहली बिनाई वाली, लसदार और फलों के स्वाद वाला बताया। उन्होंने कहा, ‘यह खास चायपत्ती को दार्जलिंग में टी सीजन की सबसे पहली बिनाई की है। यह एक ब्लू मून में सिर्फ एक बार ही हो सकता है।’

इधर, मकईबारी जापान ने कहा, ‘हमें मकईबारी से दुनिया की सर्वोत्तम चायपत्ती पाने की आश रहती है। यहां की सर्वोत्तम चायपत्ती के काफी वफादार जापानी ग्राहक हैं।’ गौरतलब है कि साल 2014 में मकईबारी चाय की एक अन्य वरायटी 1,850 डॉलर (करीब 1.12 लाख रुपए) किलो के भाव पर बिक चुकी है जो देश की सबसे महंगी चाय है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!