GST के तहत 11 महीने में 10 लाख करोड़ से ज्यादा टैक्स हुआ इकट्ठा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Jun, 2018 05:40 PM

10 lakh crore tax collected under gst in 11 months

देश में नई टैक्स व्यवस्था गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लागू हुए 1 साल पूरा हो रहा है, पिछले साल पहली जुलाई से यह टैक्स व्यवस्था लागू हो गई थी। तब से लेकर अबतक सरकार की तरफ से 11 महीने की टैक्स उगाई के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं

बिजनेस डेस्कः देश में नई टैक्स व्यवस्था गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लागू हुए 1 साल पूरा हो रहा है, पिछले साल पहली जुलाई से यह टैक्स व्यवस्था लागू हो गई थी। तब से लेकर अबतक सरकार की तरफ से 11 महीने की टैक्स उगाई के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं, सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 महीने यानि जुलाई 2017 से लेकर मई 2018 तक देश में GST के तहत 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स इकट्ठा हो चुका है। 

सरकार की तरफ से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2017 से मई 2018 तक कुल 10,07,395 करोड़ रुपए का टैक्स इकट्ठा हुआ है। 12वें महीने यानि जून के लिए टैक्स उगाही के आंकड़े जुलाई की शुरूआत में जारी होंगे।

पिछले 1 साल के दौरान GST के तहत इकट्ठे हुए मासिक टैक्स की बात करें तो सबसे अधिक मासिक टैक्स की उगाही अप्रैल 2018 में हुई है और सबसे कम मासिक टैक्स कलेक्शन दिसंबर 2017 में दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2017 में कुल 83716 करोड़ रुपए टैक्स इकट्ठा किया गया था जबकि अप्रैल 2018 में कुल 103458 मासिक टैक्स इकट्ठा हुआ है। अप्रैल 2018 में इकट्ठा हुए कुल GST में 18652 करोड़ रुपए CGST है, 25704 करोड़ रुपए SGST है, 50548 करोड़ रुपए IGST और 8554 करोड़ रुपए सेस के तौर पर जमा हुए हैं।

GST के तहत मार्च की शुरुआत तक 1 करोड़ से ज्यादा कारोबारी पंजीकृत करवा चुके हैं, जुलाई 2017 में इसके लागू होने के समय सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक 1 करोड़ पंजीकरण का लक्ष्य रखा था लेकिन यह लक्ष्य एक महीना पहले ही पूरा हो गया था। कारोबारियों के अलावा GST के तहत मार्च की शुरुआत तक 68,000 से ज्यादा कंपनियां भी पंजीकृत हुई हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!