Harley Davidson ने लांच की स्ट्रीट रॉड 750, जानिए कीमत और फीचर्स

Edited By ,Updated: 18 Mar, 2017 04:03 PM

2017 harley davidson street rod 750 launched

अमरीका की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने अपनी नई बाइक स्ट्रीट रॉड 750 को लांच कर दिया है।

नई दिल्लीः अमरीका की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने अपनी नई बाइक स्ट्रीट रॉड 750 को लांच कर दिया है। हार्ले ने भारत में युवाओं के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अपनी इस बाइक को लांच किया है। हार्ले डेविडसन इंडिया की मध्य स्तर की रेसिंग बाइक स्ट्रीट रॉड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.86 लाख रुपए है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। टेस्ट राइड 21 अप्रैल से मिल सकेगी।

फीचर्स
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रॉड 750 का डिजाइन मॉडर्न और एडवांस है। इंजन पॉवरफुल है। हार्ले की पॉपुलर बाइक स्ट्रीट 750 की तुलना में इसे और बेहतर बनाया गया है। स्ट्रीट 750 की तुलना में स्ट्रीट रॉड में नई शेप वाली सीट लगाई गई है जिससे राइडर की पकड़ और मजबूत बनती है। बेहतर व्यू के लिए सीट की ऊंचाई को बढ़ाकर 765 एमएम किया गया है। बोर और स्ट्रोक स्ट्रीट 750 जैसा ही है जबकि नई स्ट्रीट रॉड का वजन 5 किग्रा. ज्यादा है।

इंजन
हार्ले डेविडसन बाइक कंपनी के स्ट्रीट प्लेटफॉर्म से है। इसमें 749सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है जो 68.4 बीएचपी पॉवर और 64 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। हार्ले डेविडसन इंडिया ने अगस्त, 2009 में ऑपरेशन शुरू किया था। कंपनी ने अपनी पहली डीलरशिप की नियुक्ति जुलाई, 2010 में की थी। कंपनी 14 मॉडल ऑफर करती है।

ये कलर्स हैं मौजूद
फ्रंट और रियर में 17-17 इंच का अलॉय व्हील लगे हैं जिसने इसे नया डिजाइन दिया है। स्ट्रीट रॉड 120/70 फ्रंट और 160/60 रियर एमआरएफ टायरों पर दौड़ती है। बाइक के फ्रंट में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक है। डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ एबीएस सिस्टम मौजूद है। कंपनी ने स्‍ट्रीट रोड 750 को तीन कलर के साथ पेश कि‍या है- विविड ब्लैक, चारकोल डेनिम और ओलिव गोल्ड।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!