GST काउंसिल की 29वीं बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

Edited By Supreet Kaur,Updated: 04 Aug, 2018 04:57 PM

29th meeting of gst group of ministers to be formed for msme

केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 29वीं बैठक का आयोजन किया गया। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक के बाद बताया कि बैठक में छोटे कारोबारियों के मुद्दों पर गहराई से चर्चा की गई है। इसके अलावा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा...

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 29वीं बैठक का आयोजन किया गया। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक के बाद बताया कि बैठक में छोटे कारोबारियों के मुद्दों पर गहराई से चर्चा की गई है। इसके अलावा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। 

PunjabKesari

ये हैं बड़े फैसले

  • डिजिटल पेमेंट पर सरकार प्रोत्साहन प्रदान करेगी
  • वहीं एमएसएमई की समस्याओं को निपटाने के लिए सब कमेटी बनाई जाएंगी
  • ये कमेटी एमएसएमई की समस्या सुनकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगी
  • ये सुझाव फिटमेंट कमेटी को भेजे जाएंगे
  • भीम एप के जरिए डिजिटल भुगतान करने पर 20 फीसदी कैशबैक मिलेगा
  • जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 29-30 सितंबर को गोवा में होगी
  • पीयूष गोयल ने कहा कि एमएसएमई को आसान बनाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई है
  • एमएसएमई के और नेटवर्क को जीएसटी से जोड़ने की बात पर चर्चा हुई
  • डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई


PunjabKesari

28वीं बैठक में हुए थे कई बड़े फैसले
इससे पहले जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक में कई मुद्दों पर फैसले लिए गए थे। 12 फीसदी के जीएसटी स्‍लैब में रखे गए सैनेटरी नैपकिन को टैक्‍स फ्री कर दिया गया। वहीं घरेलू उपयोग के 17 आइटम्‍स को 28 फीसदी जीएसटी स्‍लैब से हटा दिया गया था। इनमें वॉशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी (सिर्फ 25 इंच तक), वीडियो गेम, वैक्‍यूम क्‍लीनर, ट्रेलर, जूस मिक्‍सर, ग्राइंडर, शावर एंड हेयर ड्रायर, वॉटर कूलर, लीथियन आयन बैट्री, इले‍क्‍ट्रॉनिक आयरन (प्रेस) जैसे आइटम्‍स शामिल हैं।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!